ख़बर है कि शाओमी इस साल मई में अपने
मी मैक्स स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, मी मैक्स 2 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होगा। ख़ास बात है कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि कंपनी स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस
एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस फोन के रेडमी प्रो 2 होने की उम्मीद है।
नए स्मार्टफोन को शाओमी मी मैक्स 2 कहा जा रहा है।
जीएसएमअरीना ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक टिप्सटर की पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट के मुताबिक, इस फोन में 6.44 इंच डिस्प्ले (पिछले वेरिएंट की तरह ही), स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा और इसे मई में जारी किया जाएगा। मी मैक्स के अपग्रेडेड वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का पता चला है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।
इस रिपोर्ट में भी पिछली कई रिपोर्ट की तरह ही जानकारी मिली है। हम आपको इन ख़बरों पर पूरी तरह भरोसा ना करने की सलाह देंगे। मी मैक्स 2 की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की सही जानकारी के लिए हमें कंपनी द्वारा किए जाने वाले आधिकारिक ऐलान का इंतज़ार करना होगा।
इससे पहले आई रिपोर्ट में पता चला था कि इस फोन में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हो सकता है। स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का उत्पादन बड़ी संख्या में 2017 की दूसरी तिमाही में शुरू होगा। इसके ओप्पो और वीवो फोन में आने की उम्मीद है।
हाल ही में चीन में शाओमी के स्मार्टफोन की बिक्री में कमी आई है। और इस स्थित पर नियंत्रण पाने के लिए कंपनी द्वारा नए मिड और हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने का खुलासा हुआ है।