शाओमी मी मैक्स 2 में होगा 6 जीबी रैम, मई में हो सकता है लॉन्च
ख़बर है कि शाओमी इस साल मई में अपने मी मैक्स स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, मी मैक्स 2 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होगा। ख़ास बात है कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि कंपनी स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस फोन के रेडमी प्रो 2 होने की उम्मीद है।