Xiaomi Mi A1 में कितना दम? पहली नज़र में

स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के अलावा शाओमी मी ए1 भारत में कंपनी का पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसके स्पेसिफिकेशन दमदार हैं और कंपनी इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी बता रही है। हमें लॉन्च से पहले शाओमी मी ए1 हैंडसेट मिला। पहली नज़र में हमें यह हैंडसेट ऐसा लगा...

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 5 सितंबर 2017 14:01 IST
ख़ास बातें
  • भारत में शाओमी का पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन है मी ए1
  • यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा
  • Xiaomi Mi A1 कंपनी का पहला स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है
गूगल के एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म का नया चेहरा है Xiaomi Mi A1, जिसे मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। यह शाओमी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण स्मार्टफोन है, क्योंकि कंपनी ने इस साल भारतीय मार्केट में कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं उतारा है। ऐसी ही स्थिति गूगल के लिए भी है, क्योंकि पुराने एंड्रॉयड वन हैंडसेट सफल नहीं रहे थे। नया एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में शाओमी का दूसरा ग्लोबल स्मार्टफोन लॉन्च है। इससे पहले 2015 में शाओमी मी 4आई को पेश किया गया था।

शाओमी के अन्य हैंडसेट की तरह शाओमी मी ए1 को लेकर भी भारतीय ग्राहकों में उत्सुकता है। हालांकि, यह भी देखना रोचक होगा कि ग्राहक कंपनी के लोकप्रिय मीयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह स्टॉक एंड्रॉयड पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। बता दें कि शाओमी ने सॉफ्टवेयर कंपनी के तौर पर शुरुआत की थी। मीयूआई कंपनी का पहला प्रोडक्ट था। अब कंपनी एक नया हैंडसेट बिल्कुल ही नए प्लेटफॉर्म पर ला रही है।

Xiaomi Mi A1 से कंपनी की नई सीरीज़ का भी आगाज हो गया है। लेकिन  सीरीज़ का भविष्य मंगलवार को लॉन्च किए गए फोन को ग्राहकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।


शाओमी मी ए1 के लॉन्च से यह भी साफ है कि गूगल अब भी अपने एंड्रॉयड वन प्रोग्राम को लेकर प्रतिबद्ध है। संभव है कि शाओमी का नया एंड्रॉयड वन फोन इस सीरीज के शुरुआती हैंडसेट में से एक हो। स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के अलावा शाओमी मी ए1 भारत में कंपनी का पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसके स्पेसिफिकेशन दमदार हैं और कंपनी इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी बता रही है। हमें लॉन्च से पहले शाओमी मी ए1 हैंडसेट मिला। पहली नज़र में हमें यह हैंडसेट ऐसा लगा...
Advertisement
 

Xiaomi Mi A1 डिज़ाइन

पहली नज़र में शाओमी मी ए1 की फिनिशिंग और लुक से साफ हो जाता है कि यह प्रीमियम मी रेंज का डिवाइस है। शाओमी के बजट रेडमी सीरीज़ से बहुत बेहतर। मेटल यूनीबॉडी और 2.5डी कर्व्ड एज ग्लास के कारण फ्रंट पैनल खूबसूरत लगता है। घुमावदार किनारे हथेली में आरामदायक एहसास देते हैं।

फ्रंट पर कोई ब्रांडिंग नहीं है जो हमारे विचार से अच्छा है। आपको शाओमी का लोगो और एंड्रॉयड वन का टैग फोन के पिछले हिस्से पर नीचे की तरफ नज़र आएगा। शाओमी मी ए1 को भारत में ही बनाया जाएगा और यह मेड इन इंडिया के टैग के साथ आएगा। हालांकि, शुरुआती यूनिट दूसरे देश से लाए जा रहे हैं। एंटीना लाइन छिप जाता है। और इसका डिज़ाइन शाओमी रेडमी नोट 4 (रिव्यू) से बहुत अलग है। हमारे विचार से Xiaomi Mi A1 मौजूदा शाओमी प्रोडक्ट लाइनअप में हाथों में सबसे अच्छा एहसास देने वाला फोन है।
Advertisement

सॉफ्टवेयर अनुभव बिल्कुल ही अलग है। लेकिन शाओमी मी ए1 में नया डिज़ाइन लैंगवेज नहीं है। यह अब भी पुराने शाओमी प्रोडक्ट का एहसास देता है। देखा जाए तो यह शाओमी मी मैक्स 2 का छोटा वर्ज़न लगता है।
 

Xiaomi Mi A1 स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर

हम कह सकते हैं कि शाओमी मी ए1 पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Xiaomi Mi 5X का अंतरराष्ट्रीय वर्ज़न है। दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। शाओमी मी ए1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम डिज़ाइन के साथ आता है। अगर आप माइक्रोएसडी कार्ड नहीं इस्तेमाल करते हैं तो दो नैनो सिम लगा पाएंगे। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और बैटरी 3080 एमएएच की है।
Advertisement
 

पिछले हिस्से पर हैंडसेट में दो कैमरा सेंसर हैं। कंपनी इस फीचर की जोर-शोर से मार्केटिंग भी कर रही है। आपको 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। यही कैमरा सेटअप हमें फ्लैगशिप शाओमी मी 6 में भी देखने को मिला था। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है। कैमरा ऐप में आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड भी है। मी ए1 के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।

मी ए1 में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। शाओमी के अन्य स्मार्टफोन की तरह मी ए1 में टॉप पर इंफ्रारेड एमीटर भी है। शाओमी ने इस फोन में बेहतर ऑडियो के लिए अलग से हेडफोन एंप्लिफायर भी दिया है।
Advertisement

सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। यह आज की तारीख में गैर-गूगल स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस है। यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है, ऐसे में गूगल की ओर से कम से कम 18 महीने तक सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी मिलेगी। इसका मतलब है कि फोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट भी मिलना तय है।

गूगल ब्रांड के ऐप्स के अलावा मी ए1 में शाओमी के भी कई सॉफ्टवेयर फीचर हैं, जैसे कि मी रीमोट और मी स्टोर ऐप्स। अच्छा है कि शाओमी के प्रशंसकों को कंपनी के सॉफ्टवेयर फीचर की कमी महसूस नहीं होगी।
 

Xiaomi Mi A1 शुरुआती विचार

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर के मामले में Xiaomi Mi A1 बेहद ही दमदार हैंडसेट है। फोन ने हमारे टच इनपुट पर तेजी से प्रतिक्रिया दी। ऐप्स के बीच स्विच करने के दौरान भी यह धीमा नहीं पड़ा। फुल-एचडी डिस्प्ले के व्यूइंग एंगल ठीक-ठाक हैं। यह क्रिस्प भी है, लेकिन हमारी पसंद से ज़्यादा रिफ्लेक्टिव है। आपको मीयूआई वाले अनचाहे ऐप की भी चिंता नहीं होगी।

Mi A1 में शाओमी का अपना कैमरा ऐप है, क्योंकि गूगल के डिफॉल्ट कैमरा ऐप में अभी डुअल कैमरा सपोर्ट नहीं है। यह तेज़ी से लॉन्च होता है और चुटकियों में ऑटोफोकस भी कर लेता है। शाओमी का दावा है कि Mi A1 डुअल कैमरे की मदद से बेहतरीन पॉर्ट्रेट शॉट लेता है। वैसे, हम फोन की आम परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के बारे में रिव्यू में विस्तार से चर्चा करेंगे।
 

Mi A1 से शाओमी के साथ गूगल को भी बहुत उम्मीदे हैं। इस बार एंड्रॉयड वन को थोड़े महंगे कीमत वाले हैंडसेट का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में ग्राहकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार होगा। बता दें कि एंड्रॉयड वन को सबसे पहले दुनिया भर में सस्ते डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया था।

14,999 रुपये वाले शाओमी मी ए1 में जाने-पहचाने शाओमी डिज़ाइन के साथ स्टॉक एंड्रॉयड मिलता है। हालांकि, गूगल के इस एंड्रॉयड वन डिवाइस के लिए राह आसान नहीं होगी। क्योंकि मार्केट में पहले से ही लगभग इसी कीमत में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ दो रियर कैमरे वाला मोटो जी5एस प्लस मौज़ूद है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Stock Android with some Mi enhancements
  • Premium design
  • Dual cameras
  • Bad
  • Average battery life
  • Very slippery
  • Poor photo quality in low light
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3080 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1.2

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  2. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  2. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  3. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  5. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  6. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  7. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  8. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  9. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  10. भारत के इंटरनेट के मार्केट में जल्द होगी Musk की स्टारलिंक की एंट्री, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.