परफॉर्मेंस की शिकायत के बाद Xiaomi Mi A1 के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट पर रोक

शाओमी ने फिलहाल अपने मी ए1 स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के रोलआउट की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। याद रहे कि 31 दिसंबर को कंपनी ने शाओमी मी ए1 के लिए एंड्रॉयड 80 ओरियो अपडेट ज़ारी किया था। Xiaomi Mi A1 को गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 15 जनवरी 2018 13:35 IST
ख़ास बातें
  • एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के रोलआउट की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है
  • 31 दिसंबर को शाओमी मी ए1 के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट हुआ था जारी
  • Xiaomi Mi A1 को गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था
शाओमी ने फिलहाल अपने मी ए1 स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के रोलआउट की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। याद रहे कि 31 दिसंबर को कंपनी ने शाओमी मी ए1 के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट ज़ारी किया था।  Xiaomi Mi A1 को गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था। सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा के साथ आता है। लॉन्च के वक्त ही कंपनी ने इस हैंडसेट को अपडेट देने का वादा किया था और 31 दिसंबर को ओटीए अपडेट भी रोलआउट कर दिया गया। लेकिन, अपडेट पाने वाले कुछ शुरुआती यूज़र ने हैंडसेट की परफॉर्मेंस को लेकर शिकायत की है।

गिज़चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूज़र ने डायलर और कैमरा ऐप के फ्रीज़ होने, फिंगरप्रिंट सेंसर और रीसेंट ऐप बटन के इनएक्टिव होने और एंबियंट लाइट सेंसर के धीमे पड़ने की शिकायत की है। यह भी दावा किया गया है कि ब्लूटूथ को एक्टिव करते ही बैटरी की खपत तेज़ी से होती है। कुछ रेडिट यूज़र ने अपडेट प्रक्रिया को बंद किए जाने की जानकारी दी है। दूसरी तरफ, piunika.web की एक रिपोर्ट में मी कम्यूनिटी एक स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है जो बताता है कि कंपनी ने अस्थाई तौर पर एंड्रॉयड ओरियो अपडेट बंद कर दिया है।


शाओमी ने भी एंड्रॉयड ओरियो अपडेट के साथ एक कमी होने की बात मानी है। एक मी कम्यूनिटी फोरम में कंपनी ने कहा कि भारत में कुछ यूज़र मायजियो ऐप के कारण डायलर के फ्रीज़ होने की शिकायत कर रहे हैं। कंपनी ने सुझाव दिया है कि ऐसे यूज़र अपने फोन से मायजियो ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं, या टेलीफोन पर्मिशन को डिसेबल कर सकते हैं। Xiaomi का कहना है, "हमने कुछ यूज़र द्वारा डायलर के हैंग करने की शिकायत की जांच पड़ताल की और पाया कि ऐसा मायजियो एप्लिकेशन के कारण हो रहा है। पाया गया है कि मायजयो ऐप को सभी पर्मिशन मिलने के कारण यह शिकायत है।" कंपनी ने इस कमी को दूर करने का तरीका भी बताया है।

शाओमी मी ए1 (रिव्यू) में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, नए नोटिफिकेशन डॉट, बैकग्राउंड लिमिट, ऑटो-फिल और स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन शामिल है। इसके अलावा, शाओमी ने अडेप्टिव ऐप आइकन और ज़्यादा तेज बूट अनुभव जैसे सुधार भी किए हैं। गौर करने वाली बात है कि शाओमी मी ए1 स्मार्टफोन, मी सीरीज़ का पहला डिवाइस है जिसे एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिला है। बीजिग की कंपनी ने पिछले महीने ही बीटा टेस्टर को नए अपडेट के बारे में फीडबैक देने की घोषणा की थी।
Advertisement

एंड्रॉयड ओरियो के साथ ही, शाओमी मी ए1 अब 15,000 रुपये से कम कैटेगरी में एक आकर्षक विकल्प बन गया है। शाओमी मी ए1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम डिज़ाइन के साथ आता है। अगर आप माइक्रोएसडी कार्ड नहीं इस्तेमाल करते हैं तो दो नैनो सिम लगा पाएंगे। आपको 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है। कैमरा ऐप में आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड भी है। मी ए1 के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।

 मी ए1 में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। इसकी बैटरी 3080 एमएएच की है। Xioami M A1 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.4x75.8x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम। फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Advertisement

शाओमी ने भारत में फोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन पिछले महीने हुई कटौती के बाद, फोन को अब 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Stock Android with some Mi enhancements
  • Premium design
  • Dual cameras
  • Bad
  • Average battery life
  • Very slippery
  • Poor photo quality in low light
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3080 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1.2

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  2. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है 6.3 फ्लैट डिस्प्ले, Qualcomm का नया चिपसेट
  3. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  4. E-Passport: UAE में भारतीयों को मिलेगा नया चिप वाला ई-पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
#ताज़ा ख़बरें
  1. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  2. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  3. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  4. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  5. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
  6. प्रदूषण से परेशान? Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
  7. Lava Agni 4 अगले महीने होगा भारत में पेश, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Realme GT 8 Pro नवंबर में होगा भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  9. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है 6.3 फ्लैट डिस्प्ले, Qualcomm का नया चिपसेट
  10. Instagram कर रहा नए फीचर की टेस्टिंग, यूजर्स अपने रील्स एल्गोरिदम को कर पाएंगे कस्टमाइज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.