Xiaomi Mi A1 में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट को लेकर आ रही दिक्कत अब खत्म हो गई है। कंपनी ने बयान दिया है कि अपडेशन के बाद आ रही कमियां को दूर कर दिया गया है।
शाओमी ने फिलहाल अपने मी ए1 स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के रोलआउट की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। याद रहे कि 31 दिसंबर को कंपनी ने शाओमी मी ए1 के लिए एंड्रॉयड 80 ओरियो अपडेट ज़ारी किया था। Xiaomi Mi A1 को गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था।
कुछ इंतज़ार के बाद, शाओमी मी ए1 को आख़िरकार एंड्रॉयड 8.0 ओरियो मिलना शुरू हो गया है। स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा के साथ लॉन्च किया गया था।
शाओमी ने सितंबर में गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत भारत में अपना पहला स्मार्टफोन मी ए1 लॉन्च किया था। गूगल की साझेदारी में लॉन्च हुए शाओमी मी ए1 में एंड्रॉयड 7.1 नूगा दिया गया है। लॉन्च के समय चीनी कंपनी ने फोन में 2017 तक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट देने का वादा किया था।