बुधवार को शाओमी मी 5एक्स की लॉन्च की तारीख़
26 जुलाई की पुष्टि हुई थी। और लॉन्च की पुष्टि के साथ ही शाओमी मी 5एक्स के बारे में लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। मी 5एक्स की पहली सेल के लिए पहले 24 घंटे में
200,000 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन से संकेत मिलते हैं कि ग्राहकों की रूचि शाओमी मी 5एक्स में बहुत ज़्यादा है। अब, स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, और इस लिस्टिंग से फोन की बैटरी के मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
शाओमी मी 5एक्स, को
शाओमी मी 5 का एक वेरिएंट बताया जा रहा है और अब इसे
एफसीसी सर्टिफिकेट मिल गया है। इस लिस्टिंग से शाओमी मी 5एक्स में एक 3000 एमएएच की बैटरी होने की पुष्टि होती है। इसके अलावा, यह एक यूएसबी टाइप-सी केबल और चार्जिंग के लिए 10 वाट के चार्जर के साथ आएगा।
शाओमी मी 5एक्स के स्पेसिफिकेशन और कीमतशाओमी मी 5एक्स में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप, एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फफोन शाओमी के लेटेस्ट कस्टम एंड्रॉयड रॉम मीयूआई 9 पर चलेगा। मी 5एक्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। इस स्मार्टफोन में एक ऑप्टिकल ज़ूम फ़ीचर के अलावा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड (पिंक)
तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। अभी कीमत की बात करें तो फोन के 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में लॉन्च किए जाने का खुलासा हुआ है।
शाओमी मी 5एस की शुरुआती कीमत भी इतनी ही है। डिज़ाइन की बात करें तो, शाओमी मी 5एक्स का डिज़ाइन आईफोन 7 प्लस से बहुत ज़्यादा प्रेरित लगता है। फोन में डुअल रियर कैमरा और एंटीना बैंड की जगह, आईफोन 7 प्लस की तरह ही है। फोन में दांये किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं जबकि आगे की तरफ़ कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिए गए हैं।