चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने भले ही अपने अगले फ्लैगशिप हैंडसेट एमआई 5 के लॉन्च की तारीख खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर बार-बार दावा कर रही है कि यह एक बेहतरीन डिवाइस होगा जिसके लिए इंतज़ार करना सही फैसला है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें शाओमी एमआई 5 को अगले साल 21 जनवरी को लॉन्च किए जाने की संभावना जताई गई है।
एक वीबो टिप्सटर ने
दावा किया है कि शाओमी अपने एमआई 5 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च करेगी। एक की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,800 रुपये) होगी और दूसरे की 2,499 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये)। इस रिपोर्ट में एमआई 5 में प्रेशर सेंसेटिव टच स्क्रीन होने का भी दावा किया गया है। गौर करने वाली बात है कि एक पुरानी रिपोर्ट में भी शाओमी एमआई5 में
ऐप्पल के 3डी टच जैसी तकनीक इस्तेमाल किए जाने का दावा किया गया था। इस टिप्सटर ने बताया है कि एमआई 5 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।
इस वीबो यूज़र ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसे एमआई 5 का माना जा रहा है। अगर यह तस्वीर असली है तो एमआई 5 फिजिकल बटन से लैस शाओमी का पहला स्मार्टफोन भी बन जाएगा। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट में डिस्प्ले के नीचे मौजूद फिजिकल बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाओमी एमआई 5 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 वी2.1 चिपसेट से लैस होगा। इस चिपसेट का इस्तेमाल एमआई नोट प्रो में भी किया गया है। हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ आने वाला पहला हैंडसेट होगा। लेकिन एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के लॉन्च में हुई देरी के कारण शाओमी मीडियाटेक डेका-कोर हेलियो एक्स20 प्रोसेसर को इस्तेमाल करने का फैसला कर सकती है।
इसके अन्य फ़ीचर की बात करें तो डिवाइस में 4 जीबी का रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू भी मौजूद होगा। हैंडसेट में 5.3 इंच के क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। स्मार्टफोन 16 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद होगा। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 3030 एमएएच की बैटरी भी। फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए भी सपोर्ट मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।