Mi 11 और Mi 11 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक

मी 11 में कथित रूप से 4,780 एमएएच की बैटरी के साथ 50 वॉट वायर्ड और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है। मी 11 प्रो में 4,500 एमएएच बैटरी के साथ 120 वॉट वायर्ड और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Mi 11 और Mi 11 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक

Mi 11 सीरीज़ घुमावदार डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दे सकती है दस्तक

ख़ास बातें
  • Mi 11 सीरीज़ में मिल सकता है QHD+ डिस्प्ले
  • पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था जनवरी में लॉन्च होगी सीरीज़
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होंगे फोन
विज्ञापन
Mi 11 और Mi 11 Pro की कथित कीमत और स्पेसिफिकेशन चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लीक हो गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक दे सकते हैं। कुछ ऑनलाइन लीक तस्वीरों से शाओमी मी 11 सीरीज़ के डिज़ाइन की भी झलक मिली है। इसके अलावा एक अलग टिप में दावा किया गया है कि मी 11 सीरीज़ घुमावदार डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दिसंबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें, कंपनी के कको-फाउंडर और सीईओ Lei Jun इस हफ्ते की शुरुआत में ऐलान किया था कि मी 11 सीरीज़ हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स होंगे।
 

Xiaomi Mi 11, Mi 11 Pro price (expected)

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, Xiaomi Mi 11 की कीमत CNY 3,999 और 4,499 (लगभग 45,100 रुपये और 50,700 रुपये) के बीच होगी। Xiaomi Mi 11 Pro की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह CNY 5,299 और 5,499 (लगभग 60,000 रुपये और 62,000 रुपये) के बीच होगी।
 

Xiaomi Mi 11, Mi 11 Pro specifications (expected)

वीबो पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि शाओमी मी 11 और मी 11 प्रो दोनों ही फोन 6 इंच के QHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से फीचर होगा। यह पिछली रिपोट्स की पुष्टि करता है जो मी 11 सीरीज़ में नए डिस्प्ले का इशारा दे रही थी। इसके अलावा खबरें यह भी है कि इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर मी 11 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिल सकता है।

दोनों मी 11 और मी 11 प्रो 8 जीबी LPDDR5 रैम और 128 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। यह एंट्री-लेवल वेरिएंट्स हो सकते हैं। साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स और एनएफसी सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता है।

मी 11 में कथित रूप से 4,780 एमएएच की बैटरी के साथ 50 वॉट वायर्ड और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है। मी 11 प्रो में 4,500 एमएएच बैटरी के साथ 120 वॉट वायर्ड और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। आपको बता दें, शाओमी इससे पहले Mi 10 Ultra में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पेश कर चुकी है।

प्रोसेसर की बात करें, तो शाओमी के सीईओ Lei Jun पुष्टि कर चुके हैं कि मी 11 स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। मी 11 प्रो में भी कथित रूप से यही प्रोसेसर दिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन के अलावा, शाओमी मी 11 की कुछ कथित तस्वीरें भी वीबो पर लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में फोन के पिछले हिस्से पर स्थित वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है, जिसके अंदर वर्टिकली प्राइमरी और सेकेंडरी सेंसर मौजूद हैं। लीक तस्वीरों मे Infrared (IR) ब्लास्टर के भी संकेत मिले हैं।
 
xiaomi

साथ Ice Universe टिप्सटर ने ट्विटर पर अलग से दावा किया है कि मी 11 सीरीज़ दिसंबर के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। आपको बता दें, इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स मे कहा गया था कि इस सीरीज़ को जनवरी में लॉन्च किया जएगा।

शाओमी मी 11 को लेकर भी कहा जा रहा है कि इसमें चारों तरफ घुमावदार किनारे दिए जाएंगे। याद दिला दें, मी 10 सीरीज़ में दायीं और बायीं ओर ही घुमावदार किनारे दिए गए थे।

एक अन्य टिप्सटर Digital Chat Station ने ट्विटर पर जानकारी दी कि मी 11 फोन 120 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल इमेज सेंसर के साथ दस्तक दे सकता है।

गौरतलब है कि अब तक Mi 11 सीरीज़ को लेकर शाओमी ने कोई जानकारी आधिकारिक रूप से प्रदान नहीं की है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.81 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4,600 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  2. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  3. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  4. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  5. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  6. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  7. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  8. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  2. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  3. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  4. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  5. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  6. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  7. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  8. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  10. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »