Xiaomi आपका ये डेटा भेज रही है चीन, एक रिपोर्ट में दावा

रिसर्चर ने कहा कि उसकी पहचान और उसका निजी जीवन, इन खामियों के जरिए उजागर किया जा रहा है, जिन्हें Xiaomi ने जानबूझकर रेडमी फोन पर मौजूद सॉफ्टवेयर में जोड़ा है।

Xiaomi आपका ये डेटा भेज रही है चीन, एक रिपोर्ट में दावा

रिसर्चर का दावा Redmi Note 8, Mi 10, Redmi K20 समेत कई शाओमी फोन कर रहे हैं डेटा कलेक्ट

ख़ास बातें
  • रिसर्चरों का दावा निजी ब्राउज़िंग डेटा जा रहा है रिमोट सर्वरों पर
  • ये रिमोट सर्वर सिंगापूर और रूस में स्थित, लेकिन होस्ट बींजिंग का
  • Xiaomi द्वारा सभी दावों का खंडन, कहा यूज़र्स की सुरक्षा अहम उद्देश्य
विज्ञापन

Xiaomi पर एक बार फिर आरोप लगाया गया है कि कंपनी चुपचाप यूज़र्स का डेटा रिमोट सर्वर पर भेज रहा है। सुरक्षा शोधकर्ताओं का दावा है कि चीनी कंपनी, जो भारत में स्मार्टफोन मार्केट की लीडर और ग्लोबल स्तर पर टॉप पांच स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार है, अलीबाबा द्वारा होस्ट किए गए रिमोट सर्वरों में डेटा भेजने के लिए अपने फोन पर लूपहोल्स यानी कमियां छोड़ रही है। अन्य प्रीलोडेड ऐप्स के साथ ही Xiaomi के Redmi और Mi सीरीज़ फोन पर आने वाला डिफॉल्ट वेब ब्राउजर यूज़र्स की वेब हिस्ट्री को रिकॉर्ड कर रहा है, भले ही यूज़र ने ब्राउज़र में इंकॉग्निटो मोड (प्राइवेट टैब) खोल रखा हो। शाओमी ने दावों का खंडन किया है और कहा है कि यदि कंपनी कुछ अनाम ब्राउज़िंग डेटा को ट्रैक भी करती है, तो भी वह इसे किसी थर्ड-पार्टी के साथ साझा नहीं करती है।

Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी रिसर्चर Gabi Cirlig और Andrew Tierney ने शाओमी फोन्स में कई लूपहोल्स ढूंढ़े हैं, जो कंपनी को यूज़र्स के डेटा को बिना किसी सहमति के हासिल करने में मदद करते हैं। Cirlig को पता चला है कि उनका Redmi Note 8 “फोन की गतिविधियों को ट्रैक कर रहा था और अलीबाबा द्वारा होस्ट किए गए रिमोट सर्वरों पर भेज रहा था।

रिसर्चर ने कहा कि उसकी पहचान और उसका निजी जीवन, इन खामियों के जरिए उजागर किया जा रहा है, जिन्हें Xiaomi ने जानबूझकर रेडमी फोन पर मौजूद सॉफ्टवेयर में जोड़ा है। इसके अलावा वह यह पता लगाने में सक्षम था कि कंपनी उस समय भी जानकारी रिकॉर्ड कर रही थी जब वह ब्राउज़र में गुप्त मोड का इस्तेमाल कर रहा था। ब्राउज़िंग डेटा के अलावा, Cirlig का रेडमी नोट 8 उसके द्वारा खोले गए फोल्डर और स्क्रीन स्पाइप की जानकारी को भी कथित तौर पर रिकॉर्ड कर रहा था। इसमें स्टेटस बार और सेटिंग्स पेज भी शामिल हैं। दावा किया गया है कि सभी डेटा को सिंगापुर और रूस में स्थित रिमोट सर्वरों में भेजा गया है और ये सभी सर्वर बीजिंग में रजिस्टर्ड वेब डोमेन द्वारा होस्ट किए जा रहे हैं, जहां शाओमी का हैडक्वाटर है।

Cirlig ने पाया कि सुरक्षा खामियां उसके Redmi Note 8 तक सीमित नहीं थीं और उसके अनुसार, कई शाओमी फोन में ये खामियां मौजूद हैं। वह Mi 10, Redmi K20 और Mi Mix 3 के फर्मवेयर डाउनलोड करके अपने इस दावे की पुष्टि करने में भी सक्षम रहा है। Cirlig की तरह, Tierney ने यह भी पाया कि Google Play पर उपलब्ध Mi Browser Pro और Mi Browser दोनों ही समान यूज़र डेटा को इक्ट्ठा कर रहे हैं। गूगल प्ले के आंकड़ों के अनुसार, दोनों ब्राउज़रों को 15 मिलियन यानी 1 करोड़ 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Xiaomi ने सिक्योरिटी रिसर्चरों द्वारा किए गए दावों का खंडन किया है। Forbes को जवाब देते हुए Xiaomi ने कहा, "रिसर्च के दावे बेबुनियाद हैं।" यह भी कहा गया है कि प्राइवेसी और सिक्योरिटी कंपनी को लेकर कंपनी काफी गंभीर है। इसके अलावा कहा गया है कि कंपनी ब्राउज़र में गुप्त मोड के अंदर जानकारी एकत्र नहीं करती है। हालांकि यह साफ बताया गया है कि कंपनी यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए "अज्ञात ब्राउज़िंग डेटा" को रिकॉर्ड करती है। यह भी साफ किया है कि कंपनी एकत्र किए डेटा को किसी स्टार्टअप या थर्ड-पार्टी से साझा नहीं करती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi Data Theft
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL की सर्विस में सुधार की तैयारी, अप्रैल में लिया जाएगा कस्टमर्स से फीडबैक
  2. iPhone 16e vs iPhone 14: खरीदने से पहले देखें कौन सा रहेगा ज्यादा बेहतर
  3. Tata Curvv EV vs Mahindra BE 6: जानें 20 लाख रुपये में कौन सी ईवी है बेस्ट
  4. iPhone न खरीदें ऐसे यूजर्स! ये रहे 3 बड़े कारण
  5. WhatsApp पर लाइव लोकेशन को अपने मुताबिक ऐसे बदलें!
  6. जमीन खरीदने से पहले ऐसे चेक करें बेचने वाला उसका मालिक है या नहीं, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
  7. Instagram का यह फीचर होने जा रहा बंद, पोस्ट और रील में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
  8. Airtel ने Rs 509 से शुरू होने वाले नए कॉलिंग, SMS प्लान किए पेश
  9. BSNL को 4G में देरी से हो रहा रेवेन्यू का नुकसान, सरकार ने दी जानकारी
  10. भारत में 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार! 2 लाख से ज्यादा गांवों में पहुंचा ब्रॉडबैंड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »