टेक दिग्गज Xiaomi ने आज चीनी बाजार में Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Editon को पेश किया है जो कि बाजार में मौजूद CIVI 2 का नया लिमिटेड वर्जन स्मार्टफोन है। Xiaomi CIVI 2 हैलो किट्टी लिमिटेड एडिशन कई शानदार फीचर्स के साथ आया है। फोन के रियर में एक फोटोक्रोमिक रियर पैनल दिया गया है जो कि सूर्य की रोशनी में आने पर अपना रंग बदलता है। जब भी सूर्य की रोशनी इसके रियर पैनल से टकराती है तो यह अलग रंग में बदल जाता है। इसके अलावा कंपनी ने इसके रियर पैनल को ज्यादा कस्टमाइज करते हुए हैलो किटी के कई डूडल प्रिंट किए हैं। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Editon की कीमत
कीमत की बात करें तो
Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Editon के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2799 है। स्मार्टफोन देश में प्री-बुकिंग के लिए पहले से ही उपलब्ध है। ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन
स्टोर के जरिए इसे बुक कर सकते हैं।
फोन पर हैलो किट्टी के प्रिंट डूडल के साथ फोटोक्रोमिक बैक अलग लुक प्रदान करता है। डूडल या अवतार आमतौर पर ग्रे कलर में होते हैं लेकिन सूर्य की रोशनी में आने पर यह लाल रंग में बदल जाते हैं। यह स्मार्टफोन एक यूनिक पैकेजिंग बॉक्स में आता है, जिस पर डूडल या हैलो किटी अवतार भी प्रिंट हैं। फोन में यूआई के अंदर थीम में भी हैलो किटी वाइब्स देने के लिए बदलाव हो सकते हैं।
Xiaomi CIVI 2 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Xiaomi CIVI 2 में 6.55 इंच की OLED हाइपरबोलिक डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 58-डिग्री फ्लेक्सिबल स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 Hz तक है। फोन में एक बीस्पोक स्टेनलेस स्टील वीसी फ्लुइड कूलिंग चैंबर दिया गया है। प्रोसेसर के लिए यह फोन एक Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप के लिए Xiaomi के इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 32MP का मुख्य कैमरा और 100° अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 32MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा है।