चीनी स्मार्टफोन दिग्गज Xiaomi ने बीते साल Xiaomi Civi 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन की अच्छी बिक्री और ग्राहकों के रिस्पॉन्स के बाद अब कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन पर कथित तौर पर काम कर रही है। हाल ही में आई एक नई लीक से Civi 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। यहां हम आपको Xiaomi के कथित आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Civi 3 की अनुमानित कीमत
कीमत की बात की जाए तो लॉन्च के वक्त
Civi 2 की कीमत 2,399 युआन (लगभग 28,773 रुपये) थी। ऐसे में यह संभावना है कि Civi 3 भी समान कीमत के साथ आ सकता है।
Xiaomi Civi 3 के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Xiaomi Civi 3 में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के
अनुसार, फुल HD+ डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। ऐसी संभावना है कि यह एक कर्व्ड ऐजेस के साथ AMOLED स्क्रीन होगी। इस डिस्प्ले में फ्रंट कैमरों के लिए एक पिल शेप कटआउट मिल सकता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में Sony IMX800 का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। लीक में बताया गया है कि Civi 3 के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें ड्यूल फ्रंट-फायरिंग LED फ्लैश यूनिट भी है। ऐसी उम्मीद है कि Civi 3 के फ्रंट में ड्यूल LED भी हो सकते हैं।
प्रोसेसर की बात की जाए तो Xiaomi Civi 3 में MediaTek SoC मिल सकता है। जबकि अब तक के सभी Civi फोन में Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट दिया गया था। बीते महीने टिप्सटर ने दावा किया था कि Civi 3 में Dimensity 8200 SoC मिलेगा। अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा।
Xiaomi CIVI 2 के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi CIVI 2 में 6.55 इंच की OLED हाइपरबोलिक डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz तक है। प्रोसेसर के लिए यह फोन एक Snapdragon 7 Gen 1 पर काम करता है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Xiaomi के इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 20 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 32 मेगापिक्सल का दूसरा सेल्फी कैमरा दिया गया है।