Xiaomi 17 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है
इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट के साथ चीन में लॉन्च किया जा सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की नई स्मार्टफोन सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है। इस रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की फोटोग्राफी किट की इमेजेज को लीक किया गया है। Xiaomi 17 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा यूनिट दी गई थी। चीन में पेश की गई इस स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 17 Ultra को शामिल नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट के साथ चीन में लॉन्च किया जा सकता है। चीन में पेश की गई Xiaomi 17 सीरीज में बेस मॉडल के अलावा Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल है।
हाल ही में एक टिप्सटर ने दावा किया था कि भारत में Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की टेस्टिंग की जा रही है।। इस सीरीज के Pro मॉडल्स में अनूठा डुअल डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं मिली है। चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C पर Xiaomi 17 Ultra की लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन को दो वर्जन में लाया जा सकता है। इसमें से एक वर्जन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ हो सकता है। Xiaomi 17 Ultra का स्टैंडर्ड वेरिएंट मॉडल नंबर - 2512BPNDAC के साथ लिस्ट हुआ है, जबकि डुअल सैटेलाइट कम्युनिकेशन वाले वेरिएंट का मॉडल नंबर - 25128PNA1C है। भारत में सितंबर में लॉन्च किए गए Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच और Xiaomi 17 Pro Max में 6.9-इंच का डिस्प्ले है।
इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच LTPO OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। Xiaomi 17 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme 16 Pro, Pro Plus फोन में होगी 12GB रैम, 7000mAh बैटरी, डिजाइन हुआ लीक!
Vivo S50 Pro Mini में मिलेगा iPhone Air जैसा डिजाइन, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए इस कॉम्पैक्ट फोन के स्पेसिफिकेशन्स
नकली फोन बनाने की फैक्टरी! 1,800 से ज्यादा मोबाइल बरामद!