Xiaomi ने नए प्रमोशनल पोस्टर के जरिए ऑफिशियल स्तर पर Xiaomi 15 Ultra की फोटोग्राफी डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। 27 फरवरी को चीन में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन से मोबाइल इमेजिंग कैपेसिटी को और ज्यादा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। कई मार्केट में यह फोन अन्य अल्ट्रा ब्रांडेड फ्लैगशिप फोन जैसे Galaxy S25 Ultra, Vivo X200 Ultra और Oppo Find X8 Ultra को टक्कर देगा। आइए Xiaomi 15 Ultra के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15 Ultra में होगा Leica पावर्ड इमेजिंग सिस्टम
Xiaomi के पोस्टर के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra एक नया Leica अल्ट्रा-प्योर ऑप्टिकल सिस्टम पेश करेगा, जिसे इमेज क्लिएरिटी और लाइट इंटेक को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। डिवाइस का कोडनेम नाइट गॉड रखा गया है, जो लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी देता है। स्मार्टफोन में एक पावरफुल 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ एक नया 1 इंच प्राइमरी सेंसर होगा, दोनों को इमेज प्यूरिटी और डायनेमिक रेंज में सुधार करने के लिए इंजीनियर किया गया है। Xiaomi का दावा है कि यह कॉम्बिनेशन उसकी अल्ट्रा सीरीज के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करेगा।
Xiaomi का दूसरा पोस्टर 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस की जानकारी देता है जो एडवांस लाइट इंटेक और 9.4 मिमी अपर्चर साइज प्रदान करता है। सेंसर अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन, 100mm फोकल लेंथ और f/2.6 अपर्चर का सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह 200 मिमी और 400 मिमी पर लॉसलेस जूम कैपेसिटी की सुविधा प्रदान करता है, जो टेलीफोटो परफॉर्मेंस में सुधार प्रदान करता है। यह कैमरा जिसे सैमसंग HP9 लेंस माना जाता है, 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे की जगह लेगा जो Xiaomi 14 Ultra पर उपलब्ध था।
Xiaomi 15 Ultra Camera Specifications (Expected)
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में
Xiaomi 15 Ultra के लिए क्वाड-कैमरा कॉन्फिगरेशन का खुलासा किया। लीक के अनुसार, प्राइमरी 50 मेगापिक्सल कैमरे में 1/0.98 इंच सेंसर, 23mm फोकल लेंथ और f/1.63 अपर्चर होगा। सेटअप की सबसे खासियत ये है कि 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 0.6x, 1x, 2x, 3x, 4.3x, 8.7x और 17.3x समेत कई लॉसलेस जूम लेवल का सपोर्ट करता है। इसके अलावा क्वाड-कैमरा सिस्टम में 14 मिमी फोकल लेंथ और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा। सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल 70mm टेलीफोटो कैमरा है, जो टेलीफोटो मैक्रो शॉट्स का भी सपोर्ट करता है।