चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Xiaomi 14 जल्द लॉन्च हो सकता है। इससे पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं। इसमें 6.44 इंच OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। Xiaomi 13 की जगह लेने वाले इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जा सकता है।
टिप्सटर Anvin (@ZionsAnvin) ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच Huaxing C8 OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसकी स्क्रीन डॉल्बी विजन, HDR10+ को सपोर्ट कर सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जा सकता है। इसके अलावा LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। इसमें बड़ा VC कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 27 अक्टूबर को Xiaomi 14 Pro के साथ लॉन्च करने की अटकल है।
इस
स्मार्टफोन में Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। इसकी 4,600 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
शाओमी ने भारत में रिटेल स्टोर्स से सेल्स बढ़ाने की योजना बनाई है। पिछले कुछ वर्षों से
कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फोकस करती रही है। दक्षिण कोरिया की Samsung से पिछड़ने के बाद यह स्मार्टफोन की अपनी सेल्स बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। पिछले कुछ वर्षों में देश में Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए स्मार्टफोन की सेल्स बढ़ी है। इससे शाओमी जैसी बहुत सी स्मार्टफोन कंपनियों को दुनिया के इस सबसे तेजी से बढ़ने वाले मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिली है। देश में 60 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं। हालांकि, स्मार्टफोन की सेल्स में ऑनलाइन की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत की है। रिटेल स्टोर्स इस सेल्स में बड़ा योगदान देते हैं। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के डेटा से पता चलता है कि इस वर्ष कंपनी की कुल सेल्स का केवल 34 प्रतिशत रिटेल स्टोर्स से मिला है। इसकी तुलना में सैमसंग की ऑफलाइन सेल्स 57 प्रतिशत की है।