Xiaomi 13T सीरीज कथित तौर पर यूरोप में 1 सितंबर को लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब लग रहा है कि इसके लिए और इंतजार करना होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि, टिपस्टर पारस गुगलानी ने Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशंस को ट्वीट के जरिए जारी किया है। साथ ही यह भी कहा है कि ग्लोबल लॉन्च 16 सितंबर को होने की संभावना है। टिपस्टर ने एक अलग ट्वीट में स्मार्टफोन के कुछ तस्वीरों को साझा किया है।
Xiaomi 13T Pro के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के
अनुसार, Xiaomi 13T Pro में Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12GB/16GB RAM और 256GB, 512GB या 1TB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स और स्मूथ 2880Hz PWM डिमिंग है। इसके अलावा यह डिस्प्ले HDR 10+ का सपोर्ट करेगी।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो
Xiaomi के आगामी स्मार्टफोन में f/1.9 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 50 मेगापिक्सल सोनी IMX707 प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल ऑम्निविजन OV138 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल ऑम्निविजन ओवीएसओडी टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल सोनी IMX596 फ्रंट कैमरा मिलेगा।
सेफ्टी के मामले में
Xiaomi 13T Pro को IP68 सर्टिफिकेशन मिला है जो कि धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ड्यूरेबल ग्लास बैक के साथ क्लासिक ब्लैक वेरिएंट और लैदर जैसे टेक्सचर के साथ लाइट ब्लू ऑप्शन में आएगा।