क्या शाओमी अपने एक लॉन्च के करीब आ गई है। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी 28 दिसंबर को Xiaomi 12 स्मार्टफोन सीरीज का ऐलान करने के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी। अफवाहें हैं कि इस इवेंट में Xiaomi 12 के दो मॉडल पेश किए जाएंगे। हालांकि, डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से शेयर की गई ताजा डिटेल से पता चलता है कि कंपनी Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। वैसे शाओमी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल इन्फर्मेशन नहीं दी गई है।
टिपस्टर के
अनुसार, छोटे मॉडल नंबर वाले Xiaomi फोन जैसे- L3A, L3 और L2 एकसाथ डेब्यू कर सकते हैं। इन डिवाइसेज को
Xiaomi 12X,
Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro जैसे नामों से मार्केट में उतारा जा सकता है। गिजमोचाइना की
रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 12 Pro कंपनी के Xiaomi Mi 11 5G स्मार्टफोन की तुलना में छोटी डिवाइस होगी। राउंडेड कॉर्नर्स के साथ इसमें 6.67 इंच का पंच होल AMOLED पैनल दिया जा सकता है। प्रो मॉडल के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है, जिसका ऐलान कुछ वक्त पहले ही क्वॉलकॉम ने किया है। फोन की बाकी डिटेल्स के बारे में अभी जानकारी नहीं है।
Xiaomi 12 और Xiaomi 12X के भी कर्व्ड एज डिजाइन वाले AMOLED पैनल के साथ आने का अनुमान है। दोनों फोन में 6.28 इंच का फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।Xiaomi 12 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है, जबकि 12X में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया जा सकता है। शाओमी 12 की बैटरी के बारे में अभी डिटेल नहीं है। वहीं, शाओमी 12X में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग और 33W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Xiaomi 12, 100W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
Xiaomi 12 और 12X में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। शाओमी 12X में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। Xiaomi 12, 12X और 12 Pro के MIUI 13 पर बेस्ड Android 11 या 12 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आने की उम्मीद है। हालांकि ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं, इसलिए कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी मिलने का इंतजार करना चाहिए।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)