Vivo Z1x Launch Date in India: वीवो ज़ेड1एक्स भारत में 6 सितंबर को लॉन्च होगा और यह एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा। पिछले सप्ताह वीवो ज़ेड1एक्स के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए थे। Vivo Z1x एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें कुछ शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। याद करा दें कि Vivo ने इस साल के शुरुआत में ज़ेड सीरीज़ को भारत में उतारा था, कंपनी ने सबसे पहले इस सीरीज़ के अंतर्गत Vivo Z1 Pro को लॉन्च किया था। वीवो ज़ेड1 प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम, 5,000 एमएएच की बैटरी, गेम मोड 5.0 फीचर से लैस है।
Vivo Z1x India Launch: वीवो ज़ेड1 एक्स की लॉन्च तारीख
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है, वीवो 6 सितंबर को भारत में
Vivo Z1x स्मार्टफोन को
लॉन्च करेगी। वीवो जेड1एक्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। वीवो ने पिछले हफ्ते लॉन्च तारीख की घोषणा की थी। वीवो जेड1एक्स कंपनी की जेड सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन है जिसे भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है।
Vivo Z1x price in India (उम्मीद)
वीवो जेड1एक्स के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है लेकिन हैंडसेट की कीमत से पर्दा उठना अब भी बाकी है। वीवो जेड1एक्स दिखने में
Vivo Z5 का ही अवतार लगता है। याद करा दें कि वीवो जेड5 को जुलाई में चीनी मार्केट में
लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 1,598 चीनी युआन (लगभग 16,000 रुपये) है, यह दाम 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
वीवो जेड1 सीरीज़ के अंतर्गत Vivo Z1 Pro को भी उतारा जा चुका है, इस स्मार्टफोन को जुलाई में
लॉन्च किया गया है। वीवो ज़ेड1 प्रो की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा।
Vivo Z1x specifications और फीचर्स (उम्मीद)
कंपनी की वेबसाइट पर आधिकारिक वीवो जेड1एक्स
लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Snapdragon 712 प्रोसेसर के बेंचमार्क स्कोर को भी पोस्ट किया है और इसकी तुलना Snapdragon 710 और Snapdragon 660 से की गई है।
Vivo Z1x में 22.5 वॉट वीवो फ्लैशचार्ज तकनीक का इस्तेमाल होगा, जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे का टॉक-टाइम देने का वादा करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वीवो का दावा है कि यह सिर्फ 0.48 सेकंड में फोन को अनलॉक कर सकता है।
पिछले हफ्ते
लीक से इस बात का संकेत मिला था कि Vivo Z1x एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन को स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 64 जीबी और 128 जीबी।
अब बात कैमरे की। वीवो ज़ेड1एक्स में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का हो सकता है जो Sony IMX582 सेंसर के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग कैमरे हो सकता है। लीक के अनुसार, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।