Vivo Z1 Pro आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अभी कुछ दिन पहले ही वीवो ज़ेड1 प्रो की पहली सेल आयोजित हुई थी। फोन को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद पाएंगे। अहम खासियतों की बात करें तो वीवो ज़ेड1 प्रो इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ आता है। वीवो ने अपने इस फोन में गेम मोड 5.0 दिया है और यह PUBG Mobile Club Open 2019 के लिए आधिकारिक फोन भी है। हैंडसेट में फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और 5,000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo Z1 Pro price in India, sale offers
वीवो ज़ेड1 प्रो की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। Vivo Z1 Pro के तीनों कलर वेरिएंट हैं- मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू।
तीनों ही वेरिएंट की बिक्री दोपहर 12 बजे
Flipkart और
वीवो ई-स्टोर पर होगी।
सेल ऑफर्स की बात करें तो वीवो ज़ेड1 प्रो के साथ रिलायंस जियो की ओर से 6,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। कंपनी 150 रुपये के 40 कूपन दे रही है जिसे मायजियो ऐप के ज़रिए इस्तेमाल करना संभव है। इसके अतिरिक्त ग्राहक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कार्ड इस्तेमाल कर अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं।
याद रहे कि वीवो ज़ेड1 प्रो को इस महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। यह मार्केट में
रेडमी नोट 7 प्रो और
रियलमी एक्स जैसे हैंडसेट को चुनौती देता है।
वीवो ज़ेड1 प्रो स्पेसिफिकेशन
वीवो ब्रांड के इस नए फोन को युवाआों के लिए बनाया गया है। फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है। यह 4डी वाइब्रेशन और 3डी सराउंड साउंड से लैस है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होती है। इसमें मल्टी टर्बो फीचर है जो सेंटर टर्बो, एआई टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और ART++ टर्बो है जो परफॉर्मेंस को रफ्तार देंगे। इसमें वॉयस चेंजर और अलग से एआई बटन भी है।
डुअल-सिम वीवो ज़ेड1 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
तीन रियर कैमरों से लैस है वीवो ज़ेड1 प्रो। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
वीवो ज़ेड1 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
वीवो ज़ेड1 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 21 दिनों के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 162.39x77.33x8.85 मिलीमीटर है और वज़न 201 ग्राम।