Vivo ने अपने Vivo Y93s स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। डिज़ाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन बहुत हद तक Vivo Y93 जैसा ही लगता है। हालांकि, Vivo Y93s स्टोरेज और प्रोसेसर के मामले में अलग है। वीवो वाई93एस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। याद रहे कि Vivo Y93 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 6.2 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे हैं।
Vivo Y93s की कीमत
वीवो वाई93एस की कीमत VivoY93 से थोड़ी ज़्यादा है। Vivo Y93 का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 1,698 चीनी युआन में मिलेगा। इसे ज़िक्सिया रेड और ऑरोरा रेड रंग में बेचा जा रहा है। जैसा कि हमने पहले बताया, दिखने में वीवो वाई93एस स्मार्टफोन वीवो वाई93 जैसा ही है।
Vivo Y93s स्पेसिफिकेशन
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कागज़ी तौर पर Vivo Y93s बहुत अलग नहीं है। डुअल सिम Vivo Y93s एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटचओेएस 4.5 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1580 पिक्सल) डिस्प्ले है, वो भी 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 एमटी6762 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Vivo Y93s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर कैमरे में फेस वेक, एआई ब्यूटीफिकेशन और एआर स्टीकर्स जैसे एआई फीचर है। इस फोन में कंपनी जोवी का एआई असिस्टेंट है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। हैंडसेट की बैटरी 4,030 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 155.11x75.09x8.28 मिलीमीटर है।