Vivo Y90 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अभी एक दिन पहले ही वीवो के इस फोन को पाकिस्तानी मार्केट में उतारा गया था। अब वीवो अपने इस बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस किफायती एंड्रॉयड फोन में वाटरड्रॉप नॉच है। याद रहे कि वीवो ने इस महीने ही भारतीय मार्केट में अपने वीवो ज़ेड1 प्रो हैंडसेट को भी उतारा था। कंपनी की वाई सीरीज़ का यह लेटेस्ट फोन मार्केट में वीवो के सबसे किफायती फोन में से एक है। कंपनी ने बताया है कि वीवो वाई90 को कंपनी के ग्रेटर नोएडा प्लांट में बनाया जाएगा।
वीवो वाई90 की भारत में कीमत
वीवो वाई90 को 6,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। वीवो के मुताबिक, वीवो वाई90 की बिक्री 27 जुलाई से शुरू होगी। यह नामी ई-कॉमर्स साइट के अलावा वीवो के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर में बिकेगा।
Vivo का कहना है कि वीवो वाई90 फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाले कंपनी की वाई सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है।
Vivo Y90 specifications
डुअल-सिम वीवो वाई90 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) मल्टी-टच डिस्प्ले है। इसमें हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। वीवो वाई90 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,030 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.11x75.09x8.28 मिलीमीटर है और वज़न 163.5 ग्राम।