Vivo Y90 को लॉन्च कर दिया गया है। वीवो की वाई सीरीज़ के इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच, एक रियर कैमरा और मैट बैकपैनल है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, हीलियो ए22 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4,030 एमएएच की बैटरी है। वीवो वाई90 को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत 6,990 रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल, वीवो वाई90 को पाकिस्तानी मार्केट में दो रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Vivo Y90 price
वीवो वाई90 की कीमत 18,999 पाकिस्तानी रुपये (करीब 8,100 रुपये) है। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में मिलेगा। इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में 6,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारे जाने की उम्मीद है।
वीवो वाई90 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वीवो वाई90 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) मल्टी-टच डिस्प्ले है। इसमें हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
वीवो वाई90 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फेस ब्यूटी, प्रोफेशनल, पाम कैपचर, वॉयस कंट्रोल, फ्लैश, वीडियो, टाइम-लैप्स, स्लो, टाइम वाटरमार्क और मॉडल वाटरमार्क जैसे फीचर रियर कैमरे का हिस्सा हैं। फ्रंट कैमरा फेस ब्यूटी, पाम कैपचर, वॉयस कंट्रोल, सेल्फी लाइटिंग, वीडियो और टाइम वाटरमार्क जैसे फीचर के साथ आता है।
फोन की बैटरी 4,030 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.11x75.09x8.28 मिलीमीटर है और वज़न 163.5 ग्राम।