Vivo भारतीय मार्केट में एक नया
स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा गया है। गूगल प्ले कंसाेल की लिस्टिंग में इस फोन के बारे में खुलासा हुआ था कि वह Vivo V29e का रीब्रैंड वर्जन हो सकता है। अब एक रिपोर्ट में अपकमिंग वीवो फोन के प्रमुख स्पेक्स और प्राइस रेंज के बारे में बताया गया है। दावा है कि यह फोन 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकता है।
91mobiles ने इस फोन के प्रमुख स्पेक्स और कीमत का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y200 Pro में 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट होगा।
नए वीवो फोन के प्राइमरी कैमरा में एंटी-शेक कैमरा फीचर दिया जाएगा और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक भी होगी। इसके अलावा पोर्ट्रेट लेंस भी इसमें होगा। लीक्स में कहा गया था कि Vivo Y200 Pro में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। लेकिन अब कहा गया है कि उसके बजाए स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से यह फोन पैक हो सकता है। बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।
हालांकि अनुमान है कि Vivo Y200 Pro में 6.78 इंच का कर्व्ड-एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन FHD+ होगा। इसकी पीक ब्राइटनैस 1300 निट्स होगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 8 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
उम्मीद की जानी चाहिए कि ब्रैंड आने वाले दिनों में अपकमिंग वीवो फोन्स के बारे में नई डिटेल शेयर करेगा। इसकी लॉन्च डेट भी अगले कुछ दिनों में सामने आ सकती है।