Vivo X70 सीरीज़ लॉन्च होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और लॉन्च से पहले फोन का वनीला Vivo X70 स्मार्टफोन TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। यही नहीं, सीरीज़ का सबसे प्रीमियम Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन भी चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हो चुका है। लिस्टिंग के जरिए, यह दोनों स्मार्टफोन किन स्पेसिफिकेशन से लैस होंगे इसकी जानकारी प्राप्त हुई थी। Vivo X70 Pro स्मार्टफोन भी TENAA पर स्पॉट किया जा चुका है। इस सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन चीन में 9 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं।
Vivo X70 specifications (expected)
TENAA पर
Vivo X70 स्मार्टफोन मॉडल नंबर
V2132A और
V2133A के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग में एक जैसे स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है अंतर केवल प्रोसेसर में है। इससे यह संकेत मिलते हैं कि यह फोन दो सीपीयू वेरिएंट्स में आ सकता है। V2132A फोन 2.8GHz octa-core प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे। वहीं, V2133A फोन 3.0GHz octa-core प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे।
प्रोसेसर के अलावा, TENAA लिस्टिंग में मॉडल नंबर V2132A और V2133A फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। फोन का डायमेंशन 160.10x75.39x7.55mm और भार 181 ग्राम है। फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, फोन में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेंगे और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होंगे।
Vivo X70 फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का और दो 12 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर शामिल होंगे। दोनों ही फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा। अंत में वीवो एक्स70 फोन में 4,320 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Vivo X70 Pro+ specifications (expected)
इसके अलावा,
Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2145A के साथ
TENAA पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार, फोन का डायमेंशन 164.54x75.21x8.89mm और भार 209 ग्राम होगा। फोन में 6.78 इंच (1,440x3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, फोन 3.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। पुरानी लीक्स में संकेत दिए गए थे कि यह फोन स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर से लैस होगा। वीवो एक्स70 प्रो प्लस में 8 जीबी, 12 जीबी रैम और 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेंगे और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होंगे।
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, Vivo X70 Pro+ फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 40 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में 4,320 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
लिस्टिंग में फोन की तस्वीर को पब्लिश नहीं किया गया है। हालांकि, वीवो एक्स70 और वीवो एक्स70 प्रो प्लस मॉडल्स के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं, जिससे होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन की जानकारी मिली थी। वीवो एक्स70 प्रो प्लस फोन में Mi 11 Ultra जैसा कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन मिल सकता है।