Vivo X200 Series Price in India : चीनी ब्रैंड वीवो (Vivo) कल भारत में
Vivo X200 सीरीज को लॉन्च कर रहा है। दो नए स्मार्टफोन Vivo X200 और
X200 Pro को लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्च से पहले इन फोन्स के प्राइस सामने आए हैं। टिप्सटर अभिषेक यादव ने एक्स (X) पर कीमतों का
खुलासा किया है। ये फोन अक्टूबर में चीन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए थे। भारत में इनकी कीमत बेस मॉडल Vivo X200 के लिए 65,999 रुपये हो सकती है। यह 12GB + 256GB मॉडल के दाम होंगे। Vivo X200 के 16GB+512GB मॉडल के दाम 71,999 रुपये होने की जानकारी टिप्सटर ने दी है। वहीं, Vivo X200 Pro के प्राइस 16GB+512GB मॉडल के लिए 94,999 रुपये हो सकते हैं।
भारत में लॉन्च होने वाली Vivo X200 सीरीज में भी जाइस की ब्रैंडिंग होगी, जोकि स्मार्टफोन के लेंस में दिखेगी। फोन में 200MP का जाइस APO टेलीफोटो शूटर दिया जाएगा। साथ ही V3+ इमेजिंग चिपसेट भी होगा। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर की ताकत होगी। 6 हजार एमएएच बैटरी से ये सीरीज पैक होगी और लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन करेगी।
Vivo X200, X200 Pro Specifications
चीन में लॉन्च हुए Vivo X200 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जबकि X200 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिनका रेजॉलूशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है। दोनों वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी है। दोनों फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 में OIS सपोर्ट के साथ Zeiss बेस्ड 50 मेगापिक्सल 1/1.56 इंच सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं X200 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल LYT-818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और V3+ इमेजिंग चिप के साथ 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा है। दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस हैं, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।