Vivo अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 को आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। सीरीज में कंपनी दो मॉडल्स उतारेगी जिसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल होंगे। दोनों ही फोन पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। कंपनी ने कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी लॉन्च से पहले किया है। मसलन, फोन में Dimensity 9200 चिपसेट मिलेगा। सीरीज में 6000mAh तक बैटरी होगी। आइए जानते हैं और कौन से धांसू फीचर्स इस लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज में मिलने वाले हैं और इसका लॉन्च इवेंट आप कब, कैसे और कहां लाइव देख सकते हैं।
Vivo X200 Series India Launch: How to watch livestream
Vivo X200 और
Vivo X200 Pro भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। Vivo की ओर से अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस लॉन्च इवेंट को लाइव दिखाया जाएगा। आप इस लॉन्च इवेंट को Vivo के YouTube चैनल पर दोपहर 12 बजे से
लाइव देख सकते हैं।
Vivo X200 series specifications (Expected)
Vivo X200 के संभावित स्पेसिफिकेशंसVivo X200 की बात करें तो कंपनी इसे चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। फोन में 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड OLED LTPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 5800mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन के साथ कंपनी ने चार्जर भी बॉक्स में दिया है जो कि अच्छी बात है।
Vivo X200 कैमरा स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में रियर में 50MP का मेन सेंसर मिलता है जो कि Sony IMX921 सेंसर है। साथ में 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस इसमें दिया गया है। तीसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है।
Vivo X200 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंसVivo X200 Pro में बेस मॉडल की तरह 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड OLED LTPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 1.63mm के अल्ट्रा स्लिम बेजल्स देखने को मिलते हैं। खास बात यह कि इसमें 200MP Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसमें Vivo's V3+ इमेजिंग चिप लगी है जो फोटो फीचर्स को बेहतरीन बनाती है। यह 4K HDR Cinematic पोर्ट्रेट वीडियो भी शूट कर सकता है।
Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया है। यह 3nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बना है जो कि धांसू परफॉर्मर माना जाता है। अब देखना होगा कि भारतीय वेरिएंट्स में कंपनी इन्हीं स्पेक्स को दोहराती है या फिर इनमें कुछ नया भी देखने को मिलेगा! लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।