Vivo X200 सीरीज मलेशिया के बाद अब भारत में आने वाली है। X पर अपने अधिकारिक हैंडल से कंपनी ने एक वीडियो टीजर जारी किया है। वीडियो में फोन के कैमरा को चांद की फोटो लेने के लिए फोकस किया जा रहा है। यानी कंपनी ने दमदार कैमरा का इशारा इसके माध्यम से दिया है। Vivo X200 और X200 Pro में 50MP का मेन कैमरा है। दोनों में ही 32MP सेल्फी कैमरा है।
आने वाले हफ्ते में Vivo, Asus, Redmi जैसे कई ब्रैंड्स के चर्चित स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। Vivo जहां X200 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च करेगी, वहीं Ausu अपना ROG फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है। Redmi A4 5G भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा। Vivo X200 सीरीज ग्लोबल लेवल पर 19 नवंबर को आएगी। ASUS ROG Phone 9 स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में 19 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है।