चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने गुरुवार को घोषणा की है कि 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कंपनी Diwali Carnival Sale का आयोजन करेगी। सेल का आयोजन कंपनी के ई-स्टोर पर किया जाएगा। Vivo Y सीरीज से Vivo Nex स्मार्टफोन तक ग्राहकों को सभी स्मार्टफोन पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, कैशबैक और freebies मिलेगी। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई प्लान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वीवो के सभी स्मार्टफोन पर बजाज फिनसर्व और अन्य क्रेडिट कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी।
Vivo V9 डिस्काउंट के बाद 15,990 रुपये में बेचा जाएगा, इस हैंडसेट का दाम वैसे 18,990 रुपये है।
Vivo V9 Youth का 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी Vivo.com पर 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है, सेल के दौरान हैंडसेट 13,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Vivo Y66 का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी 12,990 रुपये में मिल रहा है। Diwali Carnival Sale में यह फोन 7,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा
Vivo Nex,
वीवो एक्स21,
Vivo V11,
वीवो वी11 प्रो, वी9 और
वीवो वाई83 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी द्वारा फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन दिए जाएंगे।
वीवो वी11, वी11 प्रो, वी9 प्रो और Nex स्मार्टफोन पर सर्वाधिक 50 प्रतिशत का बायबैक ऑफर भी मिलेगा। Vivo V11 और V11 Pro स्मार्टफोन पर एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहकों को 2,000 रुपये के अतिरिक्त कूपन दिए जाएंगे जिन्हें चुनिंदा स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। वीवो मोबाइल एक्ससरीज की खरीद पर सर्वाधिक 300 रुपये का कूपन इस्तेमाल कर सकेंगे। 10 लकी ग्राहकों को सेल के दौरान 3,900 रुपये का वीवो गिफ्ट बंडल दिया जाएगा। Spin and Win गेम खेलकर आप 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन और BookMyShow वाउचर जीत सकते हैं।