स्मार्टफोन ब्रैंड, वीवो अपनी नई डिवाइस Vivo V23e 5G को थाईलैंड में लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च 23 नवंबर को होना है, लेकिन उससे पहले इस फोन के ऑफिशियल रेंडर्स और कॉन्फिगरेशन सामने आ गए हैं। इन्हें एक विश्वसनीय टिप्सटर ने शेयर किया है। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने वीवो के इस नए स्मार्टफोन को लेकर अहम डिटेल्स दी हैं। इनमें दावा किया गया है कि Vivo V23e 5G दो कलर ऑप्शन- सनशाइन कोस्ट और मूनलाइट शैडो में आएगा। जहां तक उम्मीद है यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगी और इसका यही वैरिएंट उपलब्ध होगा।
टिप्सटर की तरफ से
शेयर की गईं डिटेल्स की मानें तो वीवो
V23e 5G में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलने वाला है। यह उम्मीद भी है कि डिवाइस में 6.44 इंच का AMOLED FHD + डिस्प्ले दिया जाएगा, जो इससे पहले Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में भी आया था। टिप्सटर ने अनुमान लगाया है कि वीवो V23e 5G में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
वीवो कन्फर्म कर चुकी है कि वीवो V23e 5G में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जो एक अच्छा अपग्रेड होने वाला है, क्योंकि इससे पहले आए मॉडल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया था। बाकी फीचर्स की बात करें, तो फोन में टॉप कॉर्नर में माइक्रोफोन दिया गया है, जबकि बॉटम में सिम कार्ड स्लॉट, दूसरा माइक्रोफोन, USB-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल की खूबियां हैं।
Vivo V23e 5G का लेफ्ट साइड खाली रखा गया है, जबकि राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। इससे पहले आए मॉडल V21e 5G में 3.5mm का ऑडियो जैक था, जो इस बार नहीं मिलने वाला है। वीवो V23e 5G के प्रोसेसर, बैटरी और रियर कैमरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ये माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में इस फोन से जुड़ी ये अहम जानकारियां भी सामने आएंगी।
गौरतलब है कि वीवो उसकी नई फ्लैगशिप सीरीज एक्स80 को लेकर भी काम कर रही है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कंपनी नए साल की शुरुआत में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। वीवो की एक्स सीरीज कैमरा इनोवेशंस के लिए जानी जाती है, जिसमें इस बार भी कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।