Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों स्मार्टफोन Fluorite AG glass बैक पैनल के साथ आते हैं, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह बैक पैनल सनलाइट में यूवी किरणे पड़ते ही रंग बदल देता है। वीवो वी23 55जी और वीवो वी23 प्रो 55जी स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 और मीडियाटेक 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम दी गई है। यह दो Vivo फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इनमें फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro 5G price in India, availability
Vivo V23 5G फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 29,990 रुपये है। इसके अलावा, फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 34,990 रुपये में आता है। वहीं, दूसरी ओर
Vivo V23 Pro 5G फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 38,990 रुपये है। इसके अलावा, फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 43,990 रुपये में आता है। यह दोनों Vivo स्मार्टफोन स्टारडस्ट ब्लैक और सनशाइन ग्लोड कलर ऑप्शन में आते हैं।
यह फोन खरीद के लिए कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट,
Flipkart और ऑफलाइन रीटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध है। वीवो वी23 5जी और वीवो वी23 प्रो 5जी फोन की प्री-बुकिंग 5 जनवरी से शुरू होगी। जबकि बेस वेरिएंट खरीद के लिए 19 जनवरी और प्रो वेरिएंट 13 जनवरी से उपलब्ध होगा।
Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी23 5जी फोन Android 12 पर काम करता है और इसमें 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी के लिए फोन में डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मौजूद है।
वहीं, दूसरी ओर वीवो वी23 प्रो 5जी फोन की बात करें, तो फोन में 6.56 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वनीला मॉडल के समान फीचर्स मौजूद है, हालांकि अंतर केवल प्राइमरी कैमरा में मौजूद है। बेस वेरिएंट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जबकि प्रो वेरिएंट 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो दोनों फोन 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और ब्लूटूथ वी5.2 के साथ आते हैं। सेंसर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, जीपीएस, Beidou, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और NavIC शामिल हैं।
वीवो वी23 5जी फोन 4,200 एमएएच बैटरी से लैस है, जबकि प्रो वेरिएंट 4,300 एमएएच बैटरी के साथ आता है। दोनों ही फोन में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बेस वेरिएंट का डायमेंशन 157.2x72.42x7.39mm और भार 179 ग्राम है और प्रो वेरिएंट का डायमेंशन 159.46x73.27x7.36mm और भार 171 ग्राम है।