चीनी कंपनी वीवो ने अपने Vivo V15 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में वीवो वी15 प्रो को उतारा गया था। Vivo V15 Pro की तरह Vivo V15 भी पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम दिए गए हैं और इसमें तीन रियर कैमरे भी मौज़ूद हैं। लेकिन दोनों फोन के प्रोसेसर में अंतर है। वी15 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है जबकि Vivo V15 में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर है। इसके अलावा पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। नए हैंडसेट को फिलहाल थाइलैंड और मलेशिया की मार्केट में उतारा गया है। उम्मीद है कि भारतीय ग्राहकों के लिए भी वीवो के इस फोन को जल्द ही लाया जाएगा।
Vivo V15 की कीमत
थाइलैंड मार्केट में
Vivo V15 की
कीमत 10,999 थाइलैंड भाट (करीब 24,500 रुपये) है। फोन टोपाज़ ब्लू और ग्लेमर रेड रंग में उपलब्ध है। यह ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। पुरानी रिपोर्ट में वीवो वी15 को जल्द ही
मार्केट में लाए जाने की चर्चा था। दूसरी तरफ, V15 Pro के प्रमोशनल पोस्टर में वीवो वी15 मॉडल का भी ज़िक्र है। जो इस फोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा है।
याद रहे कि
Vivo V15 Pro को करीब दो हफ्ते पहले
28,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Vivo V15 स्पेसिफिकेशन और फीचर
डुअल सिम वीवो वी15 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है।
Vivo V15 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का पॉप-सेल्फी कैमरा दिया गया है। पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। एक एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। याद रहे कि Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Vivo V15 एचडीआर, फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पनोरमा, बोकेह मोड, एआई बॉडी शेपिंग और पाम कैपचर जैसे कैमरा फीचर के साथ आता है। फ्रंट कैमरे की मदद से यूज़र फेस अनलॉक फीचर का भी मज़ा ले पाएंगे।
वीवो वी15 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
Vivo V15 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.97x93x8.54 मिलीमीटर है और वज़न 189.5 ग्राम।