Vivo U10 India Launch: वीवो यू10 आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। Vivo U10 का लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर होगी। वीवो यू10 लॉन्च से पहले Vivo इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि वीवो यू10 कंपनी का नया ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा। Vivo U10 Sale ई-कॉमर्स साइट Amazon और वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर होगी। कुछ टीज़र इस बात को कंफर्म कर चुके हैं कि वीवो यू10 स्मार्टफोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qualcomm Snapdragon 665 SoC से लैस होगा। इसके अलावा वीवो ब्रांड के इस आगामी हैंडसेट में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी और एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है।
Vivo U10 Live Stream और समय
वीवो यू10 लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के
YouTube चैनल पर होगी। हमने आपकी सुविधा के लिए खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होने के बाद आप वीडियो में दिए प्ले बटन पर क्लिक कर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख पाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि
Vivo U10 लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
Vivo U10 specifications
चीनी कंपनी ने अपनी ई-स्टोर पर
वीवो यू10 को लॉन्च होने से पहले लिस्ट कर दिया है। वीवो यू10 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वीवो का दावा है कि यह फोन 10 मिनट की चार्जिंग में 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम देगा। इसके अतिरिक्त वीवो यू10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम होंगे।
फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होगा। स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच होगा। Vivo U10 तीन रियर कैमरे के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा। फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।