Vivo U20 और Vivo U10 एक-दूसरे से कितने अलग?

Vivo U20 vs Vivo U10: कागजी तौर पर Vivo U20 और वीवो यू10 एक-दूसरे से कितने अलग हैं, आइए जानते हैं...

Vivo U20 और Vivo U10 एक-दूसरे से कितने अलग?

Vivo U20 vs Vivo U10: वीवो यू20 और वीवो यू10 एक-दूसरे से कितने अलग?

ख़ास बातें
  • Vivo U20 में है Snapdragon 675 SoC
  • 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है वीवो यू10
  • Vivo U10 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी
विज्ञापन
Vivo U20 vs Vivo U10: वीवो यू20 को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। Vivo U10 का अपग्रेड वर्जन है वीवो यू20। वीवो यू10 की तरह Vivo U20 के बैक पैनल पर भी तीन रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही कुछ अपग्रेड भी किए गए हैं जैसे कि वीवो यू20 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, ज्यादा पिक्सल-डेनसिटी वाला डिस्प्ले और फ्रंट व बैक पर ज्यादा पावरफुल कैमरा सेंसर मिलेंगे। कागजी तौर पर Vivo U20 और वीवो यू10 एक-दूसरे से कितने अलग हैं, आइए जानते हैं...
 

Vivo U20 vs Vivo U20 price in India

भारत में वीवो यू20 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। Vivo U20 के दो कलर वेरिएंट हैं, रेसिंग ब्लैक और ब्लैज़ ब्लू। वीवो यू20 की पहली सेल 28 नवंबर दोपहर 12 बजे होगी। Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट वीवो ई-स्टोर पर होगी।

यह भी पढ़ें-  Vivo U20, Redmi Note 8 और Realme 5s में कौन बेहतर?


वीवो यू10 की कीमत भारत में 8,990 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसे 9,490 रुपये में बेचा जाएगा। फोन का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 10,990 रुपये है। फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक रंग में बेचा जाएगा।
 

Vivo U20 vs Vivo U10 specifications

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। डुअल-सिम वाला वीवो यू20 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत और पिक ब्राइटनेस 480 निट्स है। डुअल सिम वीवो यू10 में 6.35 इंच का एचडी+ (720x1544 पिक्सल) आईपीएस हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ।


अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Vivo U20 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए वीवो यू20 में 64 जीबी (यूएफएस 2.1 स्टोरेज) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। वीवो यू10 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं। Vivo U10 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी।

अब बात कैमरा सेटअप की। वीवो यू20 फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। Sony IMX499 सेंसर और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 और अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।

वीवो यू10 में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/ 1.8 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

अब बात कनेक्टिविटी की। कनेक्टिविटी के लिए वीवो यू20 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो यू10 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

वीवो यू20 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 162.15 x 76.47 x 8.89 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है। वीवो यू20 फोन का डाइमेंशन 159.43x76.77x8.92 मिलीमीटर है और वज़न 190.5 ग्राम।

बैटरी क्षमता की बात करें तो Vivo U10 के अपग्रेड वर्जन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो डुअल-इंज़न फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है। रिटेल बॉक्स में आपको 18 वॉट का चार्जर मिलेगा। वीवो यू10 में भी आपको 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वीवो यू20 बनाम वीवो यू10

  वीवो यू20 वीवो यू10
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.536.35
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल720x1544 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो-19.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम4 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी32 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256-
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/1.78) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0)8-मेगापिक्सल (f/1.8)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनFuntouch OS 9Funtouch OS 9.1
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी ओटीजीहां-
सिम की संख्या22
माइक्रो यूएसबी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL ने गंवाए 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स, Reliance Jio को मिले सबसे अधिक वायरलेस कस्टमर्स
  2. NASA ने बना लिया मंगल पर घर! देखें अंदर से कैसा है ये 3D प्रिंटेड हैबिटेट
  3. Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा है बेस्ट
  4. क्या आपका फोन हो गया है हैक? इन बातों पर दें ध्यान, ऐसे करें बचाव
  5. ट्रेन कहां पहुंची और कितनी देरी से चल रही है, लाइव स्टेटस ऐसे करें चेक
  6. दिल्ली मेट्रो का सफर होगा बिलकुल फ्री, यहां से करनी होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
  7. Apple ने iPhone 16 Pro Max का 'मजाक' उड़ाने वाले विज्ञापन पर Xiaomi को भेजा कानूनी नोटिस
  8. Tecno Pova Slim 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, बिना सिग्नल वाले एरिया में भी मिलेगी कनेक्टिविटी
  9. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »