चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का T2 Pro 22 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कुछ महीने पहले Vivo T2 5G को 6 nm के क्वालकॉम Snapdragon 695 SoC और 4,500 mAh की बैटरी के साथ पेश किया था। Vivo ने T2 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है।
Vivo T2 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। इसका फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ होने की संभावना है। इसमें 4 nm MediaTek Dimensity 7200 SoC 8 GB के RAM और 128 GB और 256 GB के स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ हो सकता है। इसे 25,000 रुपये से कम प्राइस में उपलब्ध कराया जा सकता है। Vivo T2 Pro 5G के लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग वेब पेज भी बनाया गया है। यह कर्व्ड डिस्प्ले और स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में अलाइंड होल-पंच कटआउट के साथ दिख रहा है। इसका डिजाइन iQoo Z7 Pro 5G के लगभग समान है।
कंपनी ने T2 5G के 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज को 20,999 रुपये के प्राइस के साथ पेश किया था। इसमें 6.38 इंच AMOLED (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 360 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ था। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में Vivo Y100 और Vivo Y100A के प्राइस में 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया था। इससे पहले कंपनी ने मई में भी इन स्मार्टफोन्स के प्राइस में 1,000 रुपये की कटौती की थी। Vivo Y100 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि Y100A में 64 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में
Vivo के स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। कंपनी को मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूत डिमांड मिल रही है।