Vivo S9 5G और Vivo S9e 5G स्मार्टफोन को चीन में बुधवार को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन्स Vivo S7 रेंज के सक्सेसर हैं और 5जी को सपोर्ट करते हैं। वीवो एस9 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है, जबकि वीवो एस9ई 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर से लैस है। वीवो एस9 5जी में दो सेल्फी कैमरा के लिए एक बड़ा डिस्प्ले नॉच दिया गया है, वहीं वीवो एस9ई 5जी फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच सिंगल सेल्फी कैमरा के लिए मौजूद है।
Vivo S9 5G, Vivo S9e 5G price
Vivo S9 5G की कीमत चीन में CNY 2,999 (लगभग 33,700 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है, वहीं फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,100 रुपये) हैं। यह फोन ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। वीवो एस9 5जी फोन की
सेल 12 मार्च से शुरू होगी।
वहीं, दूसरी ओर
Vivo S9e 5G की कीमत चीन में CNY 2,399 (लगभग 26,900 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है, वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 39,300 रुपये) हैं। यह फोन किस्टल डायमंड, ओब्सीडियन ब्लैक और स्टाररी नाइट ऑरोरा कलर ऑप्शन में आता है। वीवो एस9ई 5जी फोन
प्री-बुकिंग के लिए 12 मार्च से उपलब्ध होंगे, जबकि इसकी की सेल 27 मार्च से शुरू होगी।
Vivo S9 5G, Vivo S9e 5G specifications
वीवो एस9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित डुअल-सिम (नैनो) पर काम करता है। वीवो ए,9 5जी फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.04 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसमें 90 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। जैसे कि हमने बताया यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एस9 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। कैमरा मोड्स में नाइट सीन, पोट्रेट, पैनोरमा, डायनमिक फोटो, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, एआर क्यूट शूटिंग, डुअल-व्यूविंग वीडियो जैसे फीचर्स शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में दो सेल्फी कैमरा मिलेंगे, एक 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा। फ्रंट कैमरा फीचर्स में नाइट सीन, पोट्रेट, पैनोरमा, डायनमिक फोटो, स्लो मोशन, एआर क्यूट शूटिंग, डुअल-व्यूविंग वीडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वीवो एस9 5जी फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.2 शामिल हैं।
वीवो एस9ई 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल पूरी तरह से कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन यह कंफर्म कर दिया गया है कि यह फोन डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी के साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।