Vivo S10 स्मार्टफोन कथित रूप से जुलाई महीने में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले फोन के डिज़ाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। लीक की मानें, तो वीवो एस10 स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। साथ ही फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन में 12 जीबी तक रैम और 4 जीबी ती अतिरिक्त रैम मौजूद होगी। वीवो एस10 फोन की खासियत फोन का कैमरा डिपार्टमेंट होगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया जा सकता है।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने
ट्विटर अकाउंट पर फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ फोन के केस रेंडर की तस्वीर भी साझा की है। फोन से संबंधित जानकारियां वीबो के जरिए सामने आई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Vivo S10 स्मार्टफोन Android 11 आधारित UFS 3.1 स्टोरेज पर काम करेगा, इसमें 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ कंपनी 8 जीबी और 12 जीबी रैम और UFS 3.1 स्टोरेज देगी।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एस10 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसके साथ इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया जा सकता है जिसमें से और 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा।
फोन की बैटरी से संबंधित जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें 44 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट जरूर मिलेगा। कहा जा रहा है कि यह फोन 15 मिनट में 38 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।
गौरतलब है कि Vivo S10 फोन मौजूदा Vivo S9 सीरीज़ का अपग्रेड वर्ज़न होगी, जिसमें
Vivo S9 5G और
Vivo S9e 5G फोन शामिल हैं।