वीडियोकॉन ने बुधवार को अपने दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50डीए वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50डीसी लॉन्च कर दिए। दोनों नए स्मार्टफोन को कंपनी ने देश में तेजी से उभर रहे स्मार्टफोन यूजर तक बजट दाम में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का अनुभव देने के मिशन के तहत लॉन्च किया है।
बात करें
वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50डीए की तो इसमें 5 इंच का डब्ल्यूवीजीए कैपेसिटिव आईपीएस डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है जो 3जी नेटवर्क पर वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करता है। वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50डीए की कीमत कंपनी ने 5,999 रुपये रखी है।
कनेक्टिविटी के लिए क्रिप्टन वी50डीए 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई (802.11 बी/जी/एन), माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस, ए-जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को पॉवरफुल बनाने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 7.5 घंटे तक का टॉकटाइम और 280 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन
146x74.5x10.2 मिलीमीटर है. वहीं
वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50डीसी स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बाकी सभी फीचर क्रिप्टन वी50डीए स्मार्टफोन जैसे ही हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 6,099 रुपये रखी है।
दोनों स्मार्टफोन में जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं। इसके अलावा वीडियोकॉन के इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी के वी-सेफ और वी-सिक्योर ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं।
कुछ दिनों पहले ही वीडियोकॉन 4जी स्मार्टफोन क्रिप्टन वी50एफजी को कंपनी की
साइट पर लिस्ट किया गया था।
वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50एफजी स्मार्टफोन में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक (एमटी6735वी) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।