चीनी स्मार्टपोन निर्माता वर्नी ने पिछले साल 6 जीबी रैम वाला अपना पहला स्मार्टफोन अपोलो लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस महीने होने वाले एमडब्ल्यूसी इवेंट में इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट अपोलो 2 के लॉन्च का ऐलान किया है। ख़ास बात है कि, कंपनी ने एक और कदम आगे बढ़ते हुए अपोलो 2 स्मार्टफोन में 8 जीबी का दमदार रैम दिया है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन हो सकता है। इससे पहले
असूस ज़ेनफोन एआर में 8 जीबी रैम था, जिसे 2017 की
दूसरी तिमाही में बाज़ार में पेश किया जाएगा।सोमवार को
ट्विटर पर एक पोस्ट में वर्नी ने दावा किया कि अपोलो 2 हीलियो एक्स30 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया कि यह डिवाइस 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जीएसएमअरीना की
एक रिपोर्ट के अनुसार, इन स्पेसिफिकेशन के अलावा, इस स्मार्टफोन में एक क्वाचएचडी डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है।
चिपसेट की बात करें तो मीडियाटेक हीलियो एक्स30 प्रोसेसर को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। यह हीलियो एक्स20 का अपग्रेडेड प्रोसेसर है। हीलियो एक्स30 टीएसएमसी के 10एनएम फिनफेट आर्किटेक्चर पर बना है और इसमें एक क्वाड-कोर पावरवीआर 7एक्सटी जीपीयू है। मीडियाटेक एक्स30 चिप में पिछले हीलियो एक्स20 और हीलियो एक्स25 की तरह ही एक ट्राई-क्लस्टर डिज़ाइन है। इस प्रोसेसर में 40 मेगापिक्सल तक के कैमरे और 24 मेगापिक्सल तक के वीडियो सपोर्ट करने की क्षमता है। चिपसेट 8 जीबी तक के रैम वाले डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है।
यह चिप एक मॉडम के साथ आता है जो तीन कैरियर एग्रीगेशन (3सीए) और कैटेगरी 12 एलटीई सपोर्ट करता है। वर्नी अपोलो 2 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमें एमडब्ल्यूसी में कंपनी द्वारा दी जाने वाली आधिकारिक जानकारी मिलने तक इंतज़ार करना होगा।