OnePlus 15, iQOO 15, Realme GT 8 सीरीज का प्रो फोन और Lava Agni 4 जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाले हैं।
OnePlus, iQOO, Realme, Lava जैसे ब्रांड्स के बहुचर्चित डिवाइसेज आने वाले दिनों में आपके सामने होंगे।
नवंबर की शुरुआत भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए धमाकेदार होने वाली है। नवंबर में भारत के अंदर कई कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। OnePlus, iQOO, Realme, Lava जैसे ब्रांड्स के बहुचर्चित डिवाइसेज आने वाले दिनों में आपके सामने होंगे। सबसे ज्यादा जिन स्मार्टफोन्स की चर्चा हो रही है उनमें OnePlus 15, iQOO 15, Realme GT 8 सीरीज का प्रो फोन और Lava Agni 4 शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को लेकर पिछले कई हफ्तों से चर्चा है। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इन सभी के बारे में कुछ खास बातें।
iQOO 15
iQOO 15 की पिछले काफी दिनों से स्मार्टफोन मार्केट में चर्चा है। यह फोन कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जो भारत में 26 नवंबर को दस्तक देगा। चीनी मार्केट में फोन हाल ही में पेश किया गया है। फोन में 6.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है और 130Hz का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 840 GPU लगा है। कहा जा रहा है कि यह भारत में पेश होने वाले इस साल के पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन्स में से एक होगा। इससे पहले कंपनी ने iQOO 13 को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 54,999 रुपये है।
OnePlus 15
नवंबर में लॉन्च होने जा रहे किसी फोन की सबसे अधिक चर्चा है तो वह है चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus का यह अपकमिंग फ्लैगशिप। जी हां, भारत में OnePlus 15 की एंट्री होने जा रही है। फोन कई महीनों से सुर्खियों में रहता आया है। आखिरकार कंपनी इसे भारत में पेश करने जा रही है।
OnePlus 15 में 6.78 इंच का 1.5K BOE फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पैनल आता है। यह 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन 16GB रैम, 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसका एक बड़ा फीचर इसकी बैटरी है। फोन 7300mAh की धांसू बैटरी से लैस है। कंपनी ने इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
Realme GT 8 Pro
Realme GT 8 Pro चीन में पहले ही दस्तक दे चुका है। फोन में 6.79 इंच का QHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है। यह 7000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Snapdragon 8 Elite Gen 5 की पावरफुल प्रोसेसिंग इसमें दी गई है। इसमें 16 जीबी की रैम, और 1TB की स्टोरेज मिल जाती है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग है।
Lava Agni 4
Lava भी अपनी अग्नि सीरीज का अगला मॉडल इसी महीने पेश करने जा रही है। कंपनी अपना Agni 4 स्मार्टफोन मार्केट में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी तक लॉन्च डेट की अधिकारिक घोषणा ब्रांड की ओर से होना बाकी है। Agni 4 को लेकर कहा जा रहा है कि फोन मिडरेंज में एक टक्कर देने वाला स्मार्टफोन बनकर आ सकता है। फोन की कीमत भारत में 25 हजार रुपये के लगभग आंकी जा रही है।
Lava Agni 4 के स्पेसिफिकेशंस काफी समय से अफवाहों में हैं। कहा जा रहा है कि फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह 4nm MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। फोन में 7000mAh की बैटरी आने की संभावना है। इसमें 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी