अगला हफ्ता 2022 के लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च के कारण काफी उत्साह भरा रहने वाला है। CES 2022 में भी कई कंपनियों ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट अनाउंस किए और कई लॉन्च भी किए। अब जनवरी के तीसरे हफ्ते में फिर से इसी तरह की हलचल देखने को मिलेगी क्योंकि अगले हफ्ते में कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स का लॉन्च होने जा रहा है। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स की घोषणा पहले से ही की जा चुकी है लेकिन स्मार्टफोन मार्केट में इनकी दस्तक का सबको इंतजार है। इनमें कौन कौन से स्मार्टफोन या लेटेस्ट डिवाइसेज होंगे, हम आपको बताते हैं।
Realme 9i
Realme 9i को कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अनाउंस किया है। वियतनाम में इस फोन से पर्दा उठाने के बाद अब कंपनी 18 जनवरी, यानि अगले हफ्ते मंगलवार के दिन 2022 के लेटेस्ट रियलमी फोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है। फोन को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे प्री-रिकॉर्डेड लाइव स्ट्रीम के माध्यम से कंपनी के यू-ट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यूजर्स रियलमी के ऑफिशिअल ट्विटर अकाउंट पर भी जा सकते हैं।
Realme 9i के स्पेसिफिकेशन के बारे में बता दें, इसमें 6.6 इंच की एफएचडी प्लस, 90 हर्ट्ज डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 के साथ LPDDR4x RAM दी गई है और UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसके सपोर्ट में 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP मोनोक्रोम शूटर दिया गया है। फोन में 16MP फ्रंट कैमरा है और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और उसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Xiaomi 11T Pro
Xiaomi 11T Pro का लॉन्च 19 जनवरी को होने जा रहा है। कंपनी भारत में इसे अपने यू्-ट्यूब चैनल के माध्यम से दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। इसके लाइव इवेंट के बारे में अधिक जानने के लिए आप कंपनी के ऑफिशिअल ट्विटर हैंडल को भी फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन के ट्विटर हैंडल पर भी इसके लॉन्च के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पा सकते हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि लॉन्च के दिन ही इसे दोपहर 2 बजे से ऑर्डर किया जा सकेगा।
Xiaomi 11T Pro को 'HyperPhone' के नाम से जाना जाता है जिसको अधिकारिक रूप से सितंबर 2021 में घोषित किया गया था। इसका सबसे कड़ा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 9RT से होने वाला है।
Xiaomi 11T Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो यह फोन 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। स्नैपड्रैगन 888 चिप से लैस ये फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8एमपी का अल्ट्रावाइड और 5एमपी का टेलीमैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में है। बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और Harmon Kardon ट्यून्ड स्पीकर सिस्टम आता है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर ऑपरेट करता है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Tecno Pova Neo
Tecno Pova Neo दिसंबर 2021 में ही नाइजीरिया में एंट्री कर चुका है। अब 20 जनवरी को यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च के दिन से ही फोन की सेल भी शुरू हो जाएगी। अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली तीनों स्मार्टफोन्स में से यह सबसे सस्ता है। फोन में धांसू फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे पहले 6.8 की बड़ी डिस्प्ले है। यह एक एलसीडी डिस्प्ले है। प्रोसेसर MediaTek Helio G25 है जिसे 6GB + 128GB मेमरी कंफिग्रेशन के साथ पेअर किया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित HiOS 7.6 पर चलता है। फोन में 6,000mAh की विशाल बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
स्मार्टफोन्स के अलावा अगले हफ्ते में एक टैबलेट भी लॉन्च होने जा रही है। यह डिवाइस मोटोरोला लॉन्च करने जा रही है।
Moto Tab G70
Motorola की
Moto Tab G70 भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। खबर है कि यह लॉन्च के दिन से ही सेल पर चली जाएगी। कुछ दिन पहले इसे ब्राजील में लॉन्च किया गया था।
कंपनी अपनी Lenovo Tab P11 Plus को बदले हुए नाम के साथ पेश कर रही है जो कि Moto Tab G70 है। इसमें 11 इंच की 2K डिस्प्ले है और MediaTek Helio G90T प्रोसेसर है। डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। IP52 सर्टिफिकेशन के अलावा यह डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ आती है। इसके अन्य फीचर्स में Google Entertainment Space और Google Kids Space का भी सपोर्ट है। टैबलेट में 7,700mAh की बैटरी है और 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।