• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Google ने कमर कस ली! धांसू अपग्रेड्स के साथ आएगी Pixel 10 सीरीज, स्पेसिफिकेशन्स लीक

Google ने कमर कस ली! धांसू अपग्रेड्स के साथ आएगी Pixel 10 सीरीज, स्पेसिफिकेशन्स लीक

Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पुराने साइज के ही डिस्प्ले मिलेंगे, जिनमें क्रमशः 6.3-इंच और 6.8-इंच साइज होगा।

Google ने कमर कस ली! धांसू अपग्रेड्स के साथ आएगी Pixel 10 सीरीज, स्पेसिफिकेशन्स लीक

Pixel 10 में 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले रहेगा, लेकिन इस बार इसमें एक नया टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है

ख़ास बातें
  • Pixel 10 Fold में पहली बार IP68 रेटिंग, स्टील हिंज और 8 इंच की स्क्रीन
  • Pro मॉडल में मिलेगा 100 घंटे बैकअप, 8K वीडियो और 100x Pro Res Zoom
  • Pixel 10 अब टेलीफोटो ज़ूम के साथ आएगा, लेकिन अल्ट्रा-वाइड में थोड़ा कटौती
विज्ञापन

Google की आने वाली Pixel 10 सीरीज एक बार फिर चर्चा में आ गई है और इस बार वजह है एक नया लीक जो सामने आया है जाने-माने टिप्स्टर Evan Blass के जरिए। इस लीक में फोन की डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा फीचर्स को लेकर कई इंटरेस्टिंग डिटेल्स सामने आई हैं, जो आने वाले Pixel फोन्स को और भी ज्यादा अपीलिंग बना सकती हैं, खासतौर पर पावर यूजर्स और फोल्डेबल फोन फैंस के लिए।

एक लंबे X थ्रेड में ब्लास ने Pixel 10 सीरीज के सभी मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार से शेयर किया है। इससे पता चलता है कि Pixel 10 Pro Fold मॉडल को कुछ बड़े अपग्रेड्स मिल रहे हैं। इसका आउटर स्क्रीन अब 6.4-इंच का होगा, जो इसके पिछले वर्ज़न से थोड़ा बड़ा है, जबकि मेन फोल्डेबल डिस्प्ले 8-इंच का ही रहेगा। इसके अलावा, डिवाइस में अब “मल्टी-अलॉय स्टील” से बना ज्यादा टिकाऊ हिंज और हाई-स्ट्रेंथ एल्यूमिनियम बॉडी दी जाएगी। सबसे खास बात, यह दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है जिसे IP68 रेटिंग मिलेगी, यानी डस्ट और वॉटर से प्रोटेक्शन के मामले में भी यह काफी एडवांस होगा।

जहां Google ने कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑफिशियली नहीं बताए हैं, वहीं लीक में कन्फर्म हुआ है कि Pixel 10 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Extreme Battery Saver मोड में फोन 72 घंटे तक चल सकता है, जो फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए एक बड़ी बात होगी।

वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पुराने साइज के ही डिस्प्ले मिलेंगे, जिनमें क्रमशः 6.3-इंच और 6.8-इंच साइज होगा। दोनों में 50MP मेन कैमरा और 48MP का ऑटोफोकस अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा, जो मैक्रो फोटोग्राफी के लिए भी बढ़िया माना जा रहा है। इसके अलावा, 48MP का 5x टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा जिसमें “100x Pro Res Zoom” और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग (24 या 30fps पर) का सपोर्ट होगा।

बैटरी परफॉर्मेंस में भी इन फोन्स को अच्छा बूस्ट मिलने की बात कही गई है। पोस्ट दावा करता है कि एफिशिएंट चिप की वजह से Pro और Pro XL Extreme Battery Saver मोड में 100 घंटे तक चल सकते हैं।

Pixel 10 की बात करें तो इसमें 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले रहेगा, लेकिन इस बार इसमें एक नया टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है जो '20x Pro Res Zoom' सपोर्ट करेगा। इसे 11MP सेंसर से पावर किया जाएगा, जो 2x-3x के बीच का ऑप्टिकल जूम दे सकता है। इसके अलावा, इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलेगा, लेकिन अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 13MP का होगा, जो पिछले साल के हाई-रेज लेंस से थोड़ा डाउनग्रेड माना जा रहा है।

Pixel 10 Fold में क्या नया होगा?

इस बार बड़ा 6.4-इंच आउटर डिस्प्ले, IP68 रेटिंग और ज्यादा टिकाऊ हिंज मिलेगा।

क्या Pixel 10 Fold वॉटरप्रूफ होगा?

लीक के मुताबिक, यह पहला फोल्डेबल फोन होगा जिसे IP68 सर्टिफिकेशन मिल सकता है।

Pixel 10 Pro और XL का कैमरा सेटअप क्या होगा?

50MP मेन, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 8K वीडियो सपोर्ट करता है।

Pixel 10 की बैटरी कितनी चलेगी?

Extreme Battery Saver मोड में Fold मॉडल 72 घंटे और Pro/XL मॉडल 100 घंटे तक चल सकते हैं।

क्या Pixel 10 में टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा?

हां, Pixel 10 में इस बार '20x Pro Res Zoom' वाला नया टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है।

Pixel 10 का अल्ट्रा-वाइड कैमरा कैसा होगा?

इस बार अल्ट्रा-वाइड लेंस केवल 13MP का है, जो पिछली जनरेशन से थोड़ा डाउनग्रेड है।

Pixel 10 सीरीज कब लॉन्च होगी?

हालांकि Google ने तारीख ऑफिशियली नहीं बताई, लेकिन सितंबर-अक्टूबर 2025 के आसपास लॉन्च की उम्मीद है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro Fold, Pixel 10 Pro XL
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 8 सीरीज में मिल सकते हैं 2 नए कलर ऑप्शंस
  2. Realme 27 अगस्त को लॉन्च करेगा 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला फोन, टीजर हुआ जारी
  3. Apple iPhone 17 Pro Max: लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर जानें सबकुछ
  4. बंद नहीं हुआ है Jio का Rs 799 प्लान, ऐसे कर सकते हैं रिचार्ज
  5. 57 की उम्र में आंखें नहीं, लेकिन AI वाले स्मार्ट चश्मे के साथ नौकरी पर लौटा शख्स!
  6. Xiaomi ने 5000mAh बैटरी, 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Google Pixel 10 Pro Fold लॉन्च होते ही Pixel 9 Pro Fold हुआ सस्ता, मिल रहा 53 हजार का डिस्काउंट
  8. Google Pixel 10 Pro Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 7: जानें कौन सा फोन है बेहतर
  9. Oppo का 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला फोन हुआ 3 हजार रुपये सस्ता, यहां से खरीदें
  10. Apple की भारत में iPhone 17 के सभी मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »