पुराना साल खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल 2025 आने ही वाला है। ऐसे में बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि नए साल में कौन से धमाकेदार फोन लॉन्च होने वाले हैं। तो आपको बता दें कि साल 2025 कई बड़े स्मार्टफोन्स का लॉन्च देखेगा। कुछ स्मार्टफोन मेकर्स ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन 2025 के लिए पहले ही अनाउंस कर दिए हैं जबकि कुछ के बारे में अफवाहें भी जोरों पर हैं। यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि नए साल में कौन से बड़े स्मार्टफोन मार्केट में हलचल पैदा करने वाले हैं।
Samsung Galaxy S25 Samsung की बहुचर्चित
Galaxy S25 स्मार्टफोन सीरीज अगले साल जनवरी में ही दस्तक दे सकती है। कंपनी पुराने ही ट्रेंड को फॉलो करती है तो मध्य जनवरी के आसपास यह सीरीज मार्केट में पेश की जा सकती है। सीरीज में तीन मॉडल्स- Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के शामिल होने की अफवाहें हैं। कंपनी Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल इसमें कर सकती है। साथ ही कैमरा में भी महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। कंपनी का One UI 7 स्मार्टफोन्स में आकर्षक फीचर्स लेकर आ सकता है। साथ ही इस बार भी कंपनी Galaxy AI फीचर्स भी खास फोकस कर सकती है।
OnePlus 13 OnePlus की ओर से आने वाली 7 जनवरी को फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 13 का लॉन्च किया जाना है। सीरीज में
OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R भी लॉन्च होगा। नोट करने योग्य बात यह भी है कि कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ OnePlus Buds Pro 3 के नए कलर वेरिएंट को भी पेश करने वाली है। OnePlus 13 में Qualcomm प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही कैमरा, बैटरी, और डिस्प्ले भी बेहतरीन अपग्रेड्स लेकर आ सकते हैं।
Apple iPhone 17 हर बार की तरह अगर एपल अपने ट्रेंड को इस बार भी फॉलो करती है तो Apple iPhone 17 का लॉन्च 2025 के अंत में देखने को मिल सकता है। यह सितंबर के आसपास लॉन्च की जा सकती है। लीक्स और अफवाहों की मानें तो इस बार कंपनी सीरीज में चार मॉडल शामिल कर सकती है। कथित नया मॉडल iPhone 17 Slim इस बार सबसे अधिक चर्चा बटोर रहा है। कंपनी इस सीरीज में AI फीचर्स पर खास फोकस कर सकती है।
Asus ROG Phone 9Asus ने अपना फ्लैगशिप फोन Asus ROG Phone 9 ग्लोबल मार्केट में हाल ही में लॉन्च किया था। अब यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। साल 2025 की शुरुआत में ही इसे पेश किया जा सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट बताया जा रहा है। यह Android 15 के साथ आ सकता है।