2017 आया तो अपने साथ कुछ नए स्मार्टफोन भी लेकर आया। आज की तारीख में 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में कई स्मार्टफोन मौज़ूद है। हमने ख़ास आपके लिए इस प्राइस रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची बनाई है। ध्यान रखा गया है कि ये फोन एक साल से ज्यादा पुराने ना हों और ये हमारे द्वारा रिव्यू किए गए हों। अच्छी बात यह है कि हमारे रिव्यू में इन स्मार्टफोन को 8 या उससे ज़्यादा एनडीटीवी रेटिंग मिली है।
शाओमी रेडमी नोट 4शाओमी के लिए साल 2016 में
रेडमी नोट 3 सबसे लोकप्रिय फोन रहा। कंपनी ने
शाओमी रेडमी नोट 4 के साथ भी पुराने हिट फॉर्मूले को बहुत ज़्यादा बदलने की कोशिश नहीं की है। मेटल बॉडी वाले फोन में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट है। आम इस्तेमाल में यह रेडमी नोट 3 को जबरदस्त टक्कर देता है। बैटरी लाइफ भी अच्छी है। रेडमी नोट 4 (
रिव्यू) स्मार्टफोन की बैटरी हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 15 घंटे 10 मिनट तक चली। कैमरे ने अच्छी परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा में नए वेरिएंट में भी इंफ्रारेड ब्लास्टर है। इसका मतलब है कि मी रिमोट ऐप के ज़रिए आप अपने डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे। बहुत ज़्यादा प्री-इंस्टॉल ऐप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की गैरमौज़ूदगी को कमी माना जाएगा। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। हमारे हिसाब से शाओमी रेडमी नोट 4 इस प्राइस रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है। हालांकि, इसे खरीद पाना आसान नहीं है।
लेनोवो ज़ेड2 प्लसलेनोवो ज़ेड2 प्लस पहले 20,000 रुपये वाले प्राइस रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन में आता था। अच्छी बात यह है कि इस फोन की कीमत में हाल ही में
कटौती की गई थी। अब यह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ आने वाला यह इस लिस्ट का एक मात्र फोन है। ज़ेड2 प्लस (
रिव्यू) में 5 इंच का स्क्रीन है। फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के नीचे मौज़ूद है और यह टचपैड जैसा भी काम करता है।
सायनोजेनमॉड के कारण यूज़र इंटरफेस में एंड्रॉयड जैसा अनुभव मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है। यह आसानी से एक दिन तक चल जाएगी।
हॉनर 6एक्सहॉनर 6एक्स इस प्राइसरेंज में एक और भरोसेमंद स्मार्टफोन है। मेटल बॉडी हाथों में अच्छा एहसास देती है। फोन दिखने में अच्छा है। किरिन 655 चिपसेट रेडमी नोट 4 के स्नैपड्रैगन 625 जितना तेज़ तो नहीं है, लेकिन यह आसानी से ज़्यादातर गेम और ऐप को हैंडल करता है।
हॉनर 6एक्स की सबसे अहम खासियत डुअल कैमरा सेटअप है। दूसरा सेंसर डेप्थ इंफॉर्मेशन कैपचर करता है। वैसे, हमें रिव्यू के दौरान लगा कि डुअल कैमरा सेटअप महज दिखावा है। हम कम रोशनी में ज़्यादा बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे थे। बैटरी इतनी पावरफुल है कि एक दिन तक चल जाएगी।
सच कहें तो हॉनर 6एक्स में कुछ भी अनोखा नहीं है, लेकिन यह शाओमी रेडमी नोट 4 का अच्छा विकल्प है।
मोटो जी4 प्लसइस लिस्ट में
मोटो जी4 प्लस अकेला फोन है जिसे एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिला है। एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलने के अलावा मोटो जी4 प्लस लगभग हर डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्मर है। फ्रंट पैनल पर मौज़ूद फिंगरप्रिंट सेंसर भी काफी तेज़ है। 32 जीबी स्टोरेज में आपको ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी।
25 वॉट का टर्बो पावर चार्जर भी फोन को तेजी से चार्ज करता है। अगर आप मोटो जी4 प्लस को खरीदते हैं तो आपका फैसला गलत नहीं होगा। लेकिन याद रहे कि इसका अपग्रेड भी इस महीने के अंत तक रिलीज हो जाएगा।
लेनोवो के6 पावरलेनोवो के6 पावर इस सूची का सबसे सस्ता विकल्प है। डुअल स्पीकर ग्रिल वाले इस फोन में डॉल्बी एटमस सपोर्ट है। रिव्यू के दौरान हमने पाया कि इसकी ऑडियो क्वालिटी संतोषजनक थी। यह भी 5 इंच के स्क्रीन वाला फोन है। और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है। इसकी मदद से आपका फोन आसानी से बिना चार्ज किए एक दिन से ज़्यादा चल जाएगा।
कूलपैड मैक्सकूलपैड मैक्स प्रीमियम दिखने वाला मेटल बॉडी वाला हैंडसेट है। स्क्रीन के किनारे घुमावदार हैं। इसमें भी मोटो जी4 प्लस की तरह स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। इसमें एंड्रॉयड ओएस कूल यूआई वाले अवतार में है। इसमें एक प्राइवेट एरिया है जिसके कंटेंट को फिंगरप्रिंट सेंसर के ज़रिए देखना संभव होगा।
रिव्यू के दौरान हमने पाया था कि फोन बहुत जल्द ही गर्म हो जाता था। दूसरी तरफ, फोटो क्वालिटी अच्छी है। लेकिन बैटरी क्षमता इस लिस्ट के बाकी फोन जितनी अच्छी नहीं है। लेकिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चीजें सरल हो जाती हैं। अगर ऊपर दिए गए विकल्प आपको पसंद नहीं हैं तो कूलपैड मैक्स आपके लिए बना है।
तो यह है फरवरी 2017 के बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची। वैसे, आज की तारीख में हर हफ्ते नए फोन लॉन्च होते हैं। ऐसे में हम आपके पसंदीदा फोन के बारे में जानना चाहेंगे।