Tecno ने अपने 5G स्मार्टफोन्स में
Tecno Spark 10 5G को हाल में ही जोड़ा है। कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल्स को पेश किया था जिनमें से दो डिवाइसेज लॉन्च हो चुके हैं।
Tecno Spark 10 Pro और Tecno Spark 10 5G को कंपनी लॉन्च कर चुकी है। सीरीज के Tecno Spark 10 और Tecno Spark 10 C का लॉन्च अभी बाकी था। लेकिन ब्रैंड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इन स्मार्टफोन्स को लिस्ट कर दिया जिसमें इनके स्पेसिफिकेशंस से भी पर्दा उठा दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि Tecno Spark 10, Spark 10C में कंपनी ने क्या फीचर्स और स्पेक्स दिए हैं।
Tecno Spark 10, Spark 10C की कीमत, उपलब्धता
Tecno Spark 10 को META Black, META Blue और META White में पेश किया गया है। जबकि Tecno Spark 10C को मेटा ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में
अधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं मिलती है। साथ ही ये कब से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे, ये भी नहीं बताया गया है।
Tecno Spark 10, Spark 10C के स्पेसिफिकेशंस
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। इनमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। फोन के प्रोसेसर के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पेअरिंग में 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम फीचर भी मिलता है।
Tecno Spark 10 फोन में 50MP Ultra रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में यह 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। वहीं, Spark 10C में कंपनी ने 16MP का रियर मेन कैमरा दिया है। साथ में एक और कैमरा है जिसके साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है। यह फोन भी 8MP फ्रेंट कैमरा के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। डिवाइसेज में 5,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा 18W फास्ट चार्जिंग फीचर भी इसमें है। बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप C सपोर्ट दिया गया है।