Tecno Pop 8 स्मार्टफोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इस डिवाइस को अक्टूबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। एक टीजर के जरिए टेक्नो पॉप 8 के लॉन्च की जानकारी दी गई है। हालांकि लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इस फोन से जुड़े लीक भी सामने आए हैं। एक लाइव इमेज में यह दावा किया गया है कि नए टेक्नो स्मार्टफोन का AnTuTu स्कोर क्या होगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक
पोस्ट में टेक्नो इंडिया ने Tecno Pop 8 के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए बताया गया है कि नया टेक्नो फोन जल्द भारत में आ रहा है।
इस साल की शुरुआत में टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने
दावा किया था कि टेक्नो पॉप 8 के इंडियन वर्जन में ग्लोबल मॉडल की तरह ही प्रोसेसर, कैमरा और ओएस होगा। पारस का यह भी दावा था कि भारत में इस फोन की कीमत 6,999 रुपये से कम होगी।
91Mobiles की एक
रिपोर्ट में Tecno Pop 8 की एक लाइव इमेज को शेयर किया गया है। यह इमेज फोन का AnTuTu स्कोर दिखाती है। 2,40,205 के स्कोर के साथ यह अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन हो सकता है। इस लीक में फोन के किसी अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।
Tecno Pop 8 specifications
ग्लोबल मार्केट में मौजूद Tecno Pop 8 में 6.6 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। यह फोन Android T-Go एडिशन पर चलता है। फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 4GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। मेन सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। सेकंडरी सेंसर की जानकारी नहीं है। फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। टेक्नो पॉप 8 के ग्लोबल वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी है। इसे 10W की वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन जीपीएस, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी की सुविधाओं से लैस है।