Tecno ने ऑफिशियली भारत में Tecno Phantom X स्मार्टफोन की टीजर पेश किया है। शेन्जेन बेस्ड स्मार्टफोन निर्माता ने रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि यह Tecno स्मार्टफोन खासतौर पर अमेजन के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन 2021 में अन्य रीजन में पहले से ही पेश किया जा चुका है। शेयर किए गए टीजर वीडियो में ड्यूल सेल्फी कैमरा पिल शेप्ड साइज के कटआउट के साथ इसके कर्व्ड डिस्प्ले का पता चलता है। इससे बैक पैनल भी नजर आता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Tecno Phantom X की उपलब्धता
Tecno India ने
Tecno Phantom X का टीजर
वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। टीजर में एक Amazon
लैंडिंग पेज भी है जो फिलहाल Tecno के अन्य स्मार्टफोन को दिखाता है। हालांकि पेज को जल्द ही अपकमिंग Tecno Phantom X के साथ अपडेट किया जा सकता है। PassionateGeekz द्वारा पुरानी
लीक से साफ होता था कि इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 25,000 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Starry Night Blue और Summer Sunset कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Tecno Phantom X के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की डिटेल्स कंफर्म नहीं है। हालांकि, जून 2021 में पेश किए गए ग्लोबल मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 11 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का दूसरा कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।