Tecno Camon 16 सीरीज़ को कंपनी ने अपनी लेटेस्ट पेशकश के रूप में लॉन्च कर दिया है। कैमन 6 लाइनअप में तीन फोन शामिल हैं - Tecno Camon 16, Tecno Camon 16 Pro और Tecno Camon 16 Premier। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने केवल टेक्नो कैमन 16 प्रीमियर के स्पेसिफिकेशन की जानाकरी दी और अन्य दो फोन की जानकारियों से पर्दा नहीं उठाया। Tecno Camon 16 Premier में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा। पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही नया टेक्नो फोन 4,500mAh की बैटरी से लैस आता है।
Tecno Camon 16 Premier price
टेक्नो कैमन 16 प्रीमियर की
कीमत केन्या में KES28,499 (लगभग 19,300 रुपये) है। यह कीमत इसके एकमात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है। फोन केवल ग्लेशियल सिल्वर रंग में आता है और पहले से ही केन्या के
Jumia.co.ke आधिकारिक स्टोर के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रोमोशन के लिए शुरुआत में कंपनी इसके साथ Tecno H2 HiPods TWS ईयरबड्स मुफ्त दे रही है।
Tecno Camon 16 Premier specifcations
Tecno Camon 16 Premier एंड्रॉयड 10 पर चलता है और स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने पर होल-पंच कटआउट वाला 6.9-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) डिस्प्ले लेकर आता है। यह MediaTek Helio G90T चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस आता है। स्टोरेज के नाम पर इसमें 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, जिसे एक माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो, Tecno Camon 16 Premier में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का लो-लाइट सेंसर शामिल है। डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर शामिल है। फोन एडजस्टेबल डुअल फ्रंट फ्लैश से भी लैस है।
इसके अलावा, Tecno Camon 16 Premier में 4,500mAh की बैटरी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं। बोर्ड पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।