Tecno Camon 16 Premier की कीमत केन्या में KES28,499 (लगभग 19,200 रुपये) थी। माना जा रहा है कि Tecno Camon 16 स्मार्टफोन प्रीमियर का टोन-डाउन वर्ज़न होगा, तो इस लिहाज़ से इस फोन की कीमत प्रीमियर से कम ही हो सकती है।
Tecno Camon 16 Premier में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा। पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही नया टेक्नो फोन 4,500mAh की बैटरी से लैस आता है।