TCL ने कागज जैसे दिखने वाले डिस्प्ले के साथ TCL 40 NxtPaper 4G और 5G लॉन्च किया है। TCL 40 NxtPaper एक ई-रीडर मोड के साथ आता है जो कि स्क्रीन को ग्रेस्कैल में बदल देता है। अगर आपको एक स्पेशल केस मिलता है जिसमें टी-पेन स्टाइलस शामिल है तो आप इसे नोटपैड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको TCL 40 NxtPaper 4G और TCL 40 NxtPaper 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं।
TCL 40 NxtPaper की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो TCL 40 NxtPaper के 4G मॉडल की कीमत यूरोप में €199 (लगभग 17,767 रुपये) है जो कि सितंबर में
उपलब्ध होगा। वहीं 5G मॉडल की कीमत €249 (लगभग 22,229 रुपये) है जो कि अक्टूबर में उपलब्ध होगा। हालांकि, TCL ने अन्य देशों में रिलीज की कोई जानकारी साझा नहीं की है।
TCL 40 NxtPaper 4G के स्पेसिफिकेशंस
TCL 40 NxtPaper 4G में 6.78 इंच की LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। कैमरा सेटअप की बात करें तो TCL 40 NxtPaper 4G मॉडल में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन का 4G मॉडल Helio G88 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। TCL 40 NxtPaper 4G में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जोकि DTS 3D बूम साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करता है। 4G फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,010mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
TCL 40 NxtPaper 5G के स्पेसिफिकेशंस
TCL 40 NxtPaper 5G में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप के मामले में TCL 40 NxtPaper 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। TCL 40 NxtPaper 5G में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। NxtPaper 5G में Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 256GB स्टोरेज और 6GB रैम होगी।