• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • TCL ला रही ‘सस्‍ता’ टैबलेट Tab 10 Gen 2! 10.36 इंच डिस्‍प्‍ले, 4GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्‍च

TCL ला रही ‘सस्‍ता’ टैबलेट Tab 10 Gen 2! 10.36 इंच डिस्‍प्‍ले, 4GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्‍च

TCL Tab 10 Gen 2 : टीसीएल ग्‍लोबल वेबसाइट पर इसे पेश किया गया है। कंपनी ने स्‍पेसिफ‍िकेशंस से भी पर्दा हटा दिया है।

TCL ला रही ‘सस्‍ता’ टैबलेट Tab 10 Gen 2! 10.36 इंच डिस्‍प्‍ले, 4GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्‍च

Photo Credit: TCL

TCL Tab 10 Gen 2 एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है और एंड्रॉयड 14 में भी अपग्रेड करेगा।

ख़ास बातें
  • टीसीएल ग्‍लोबल वेबसाइट पर दिखाया गया टैब
  • इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है
  • टैब का वजन 425 ग्राम है
विज्ञापन
कोविड-19 के बाद उभरी वर्क फ्रॉम होम की परिस्थितियों ने टैबलेट मार्केट को ऊपर उठाया है। पढ़ाई, प्रोजेक्‍ट्स और एंटरटेनमेंट की जरूरतों के कारण लोग टैब खरीद रहे हैं। टेक कंपनियां भी इसे भुना रही हैं और अफॉर्डेबल टैब से लेकर महंगे टैब पेश कर रही हैं। TCL ने हाल के महीनों में नए टैबलेट पेश किए हैं। इसमें एक और नाम जुड़ गया है Tab 10 Gen 2 का। टीसीएल ग्‍लोबल वेबसाइट पर इसे पेश किया गया है। कंपनी ने स्‍पेसिफ‍िकेशंस से भी पर्दा हटा दिया है। माना जा रहा है कि यह आने वाले हफ्तों में बजट कैटिगरी में लॉन्‍च हो सकता है।  
 

TCL Tab 10 Gen 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

TCL Tab 10 Gen 2 में 10.36 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले है। यह 2000 x 1200 पिक्‍सल के साथ 2K रेजॉलूशन देता है। डिस्‍प्‍ले में आईकेयर तकनीक के साथ 350 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। टैब का वजन 425 ग्राम है। इसे एल्‍युमीनियम फ‍िनिश के साथ तैयार किया गया है और साइड में पावर व वॉल्‍यूम बटन हैं। ग्‍लेशियर ब्‍लू और स्‍पेस ग्रे कलर्स में इस टैब को लाया जाएगा। 

TCL Tab 10 Gen 2 एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है और एंड्रॉयड 14 में भी अपग्रेड करेगा। कंपनी ने जुलाई 2025 तक सिक्‍योरिटी अपडेट देने की बात कही है। इस टैब में मीडियाटेक का प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्‍टोरेज है। एसडी कार्ड के जरिए स्‍टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

TCL Tab 10 Gen 2 में 6 हजार एमएएच की बैटरी है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। दो कैमरे इस टैब में मिलते हैं। रियर में 8एमपी का लेंस है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में ब्‍लूटूथ 5.0, Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Wi-Fi display का सपोर्ट है। सिम लगाने का ऑप्‍शन भी इस टैब में होगा। इसके बॉक्‍स में कंपनी एक चार्जर, यूएसबी सी केबल, क्विक गाइड और सिम पिन देने वाली है। यह T-Pen, ब्‍लूटूथ कीबोर्ड को भी सपोर्ट करेगा। ये ऑप्‍शनल एक्‍सेसरीज होंगी। 

 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »