हैंडसेट निर्माता कंपनी Sony के आगामी Xperia XZ4 स्मार्टफोन को दो बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया है। बेंचमार्क वेबसाइट एंटूटू पर सोनी स्मार्टफोन के मॉडल नंबर I8134 ने 395,721 स्कोर किया, जो कि बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर अब तक का सबसे उच्च स्कोर है। यह स्मार्टफोन जिसे Xperia XZ4 माना जा रहा है, इसे गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है। Xperia XZ3 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है एक्सपीरिया एक्सजे़ड4।
वेबसाइट गीकबेंच पर सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में Sony Xperia XZ4 ने क्रमश: 3,497 और 12,801 स्कोर किया है। भारतीय बाजार में सोनी ब्रांड के
Xperia XZ2 स्मार्टफोन को 72,990 रुपये में बेचा जाता है। सोनी के आगामी स्मार्टफोन
Xperia XA3 और Xperia XA3 Ultra के मॉडल नंबर क्रमश: I3XX और I4XX हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Sony के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मॉडल नंबर I8XX हो सकता है।
Sony Xperia XZ4 को इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (Mobile World Congress 2019) या फिर CES 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर
395,721 अभी तक का सबसे उच्चतम स्कोर है जो ऐप्पल ए12 बायोनिक चिपसेट और हुवावे किरिन 980 चिपसेट से भी अधिक है।
लीक हुई
गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन में 8 जीबी रैम और इसे एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ उतारा जा सकता है। कुछ समय पहले लीक हुई रिपोर्ट से पता चला था कि Xperia XZ4 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 हो सकता है। फोन के ऊपरी हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, एलईडी नोटिफिकेशन लाइट है। फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले साल नवंबर माह में नामी टिप्स्टर OnLeaks ने दावा किया था कि फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।